
नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच मैच की रोमांचक टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है। इस बड़ी सीरीज के लिए भारतीय टीम इंग्लैंड पहुंच गई है। तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच लीड्स में खेला जाएगा। रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद भारतीय बल्लेबाजी क्रम में इंग्लैंड में हमको कुछ नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं, जिसमें से एक अभिमन्यू ईश्वरन हो सकते हैं।
29 साल के अभिमन्यू ईश्वरन लंबे समय से भारतीय टेस्ट टीम के साथ जुड़े हुए हैं। उनका टीम में अंदर बाहर होना लगा रहता है। लेकिन कभी भी अभिमन्यू को भारत के लिए टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला। कभी-भी ईश्वरन ने भारत के लिए डेब्यू नहीं किया। लेकिन रोहित और विराट के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद ऐसा होना मुमकिन लग रहा है। ईश्वरन अच्छी फॉर्म में है और जिस शैली के वह बल्लेबाज हैं। इस इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इंडिया ए के लिए कप्तानी कर रहे अनुभवी बल्लेबाज अभिमन्यू ईश्वरन ने दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने तीसरे नंबर पर आकर 92 गेंदों में 80 रन की पारी खेली। ईश्वरन ने अपनी इनिंग्स में 10 चौके लगाए। वह इस दौरे पर भारत के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं।
अभिमन्यू ईश्वरन ने अब तक 102 फर्स्ट क्लास मुकाबले अपने करियर में खेले हैं, जिसकी 175 पारियों में ईश्वरन ने 48.74 की एवरेज से 7750 रन ठोके हैं। उनके बल्ले से हमे 27 शतक और 30 अर्धशतक देखने को मिले हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में निरंतरा से प्रदर्शन किया है।