बॉक्‍स ऑफिस पर छाई छावा

मुंबई। विक्‍की कौशल की ‘छावा’ की दहाड़ से पूरा बॉक्‍स ऑफिस सन्‍न है। लक्ष्‍मण उतेकर की इस फिल्‍म ने पहले वीकेंड में धमाकेदार 116.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। इस फिल्‍म की कमाई ने आसमान छुआ है और 48.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। जबकि इसके आगे बाकी सभी फिल्‍में घुटनों पर आ गई हैं। वैलेंटाइन वीक में धमाल मचाने वाली ‘सनम तेरी कसम’ की कमाई की रफ्तार अब जहां धीमी पड़ गई है, वहीं ‘लवयापा’, ‘बैडएस रवि कुमार’, ‘देवा’ और ‘स्‍काई फोर्स’ की हालत जल बिन मछली जैसी है। ये चारों फिल्‍में दर्शकों को तरस रही हैं।

नौ साल पुरानी रोमांटिक ड्रामा ‘सनम तेरी कसम’ फिर भी बाकी फिल्‍मों से बहुत बेहतर हालत में हैं। हर्षवर्धन राणे और मावरा हुसैन की यह फिल्‍म अब री-रिलीज पर सबसे अध‍िक कमाई करने वाली तुम्‍बाड के रिकॉर्ड से बस 2 करोड़ दूर है। जबकि जुनैद-खुशी की ‘लवयापा’, हिमेश रेशमिया की ‘बैडएस रवि कुमार’, शाहिद कपूर की ‘देवा’ और अक्षय कुमार की ‘स्‍काई फोर्स’ की हालत का अंदाज इस बात से लगा सकते हैं कि रविवार को इन चारों ने मिलकर महज 86 लाख रुपये कमाए हैं।

राध‍िका राव और विनय सप्रू के डायरेक्‍शन में बनी ‘सनम तेरी कसम’ की कमाई में थोड़ी गिरावट आई। Sacnilk के मुताबिक, दूसरे वीकेंड में इसने 3.60 करोड़ की कमाई की है। रविवार को 10वें दिन 1.35 करोड़ का बिजनस हुआ है। पहले हफ्ते में इसने 26.40 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इस तरह री-रिलीज के बाद 10 दिनों में फिल्‍म ने 30.00 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन कर लिया है।

Related Articles

Back to top button