
लखनऊ। अपनी गाड़ी से यात्रा के दौरान टोल टैक्स चुकाने के लिए यदि आप भी लूज फास्टैग हाथ में फास्टैग लेकर सेंसर को दिखाना) का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाएं। एनएचएआई के टोल प्लाजा पर अब ऐसा करने वालों के फास्टैग को काली सूची में डाला जाएगा। इसकी सूची एनएचएआई ने भेज दी है।
नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने 11 जुलाई से नियम बनाया कि टोल प्लाजा पर जिस किसी भी वाहन ने लूज फास्टैग का प्रयोग किया, उसे ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाएगा। एनएचएआई लखनऊ के पीडी कर्नल शरद सिंह ने बताया कि 25 जुलाई तक की रिपोर्ट के अनुसार नवाबगंज, बारा, इटौंजा, सहिजना और निगोहां टोल प्लाजा टोल प्लाजा पर कुल 601 लोगों ने लूज फास्टैग का प्रयोग किया है।
इसमें नवाबगंज पर 275, बारा पर 135, इटौंजा पर 77, सहिजना में 36 और निगोहां(दखिना) पर 78 वाहन चालक शामिल रहे। इनकी रिपोर्ट इंडियन हाइवे मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (आईएचएमसीएल) को भेज कर फास्टैग को ब्लैक लिस्टेड करने की सिफारिश की गई है। 25 जुलाई के बाद की रिपोर्ट मंगाई जा रही है।
एनएचएआई के पीडी ने बताया कि लूज फास्टैग को ब्लैक लिस्टेड किए जाने की रिपोर्ट आईएचएमसीएल को भेजी गई है। वह संबंधित बैंक को रिपोर्ट भेजेगा। बैंक उसे ब्लैक लिस्टेड करेगा। ऐसे फास्टैग में उस दौरान जितनी भी धनराशि होगी, वह जब्त हो जाएगी।
एनएचएआई के अनुसार हाथ में पकड़ कर दिखाने और विंड स्क्रीन पर आधा चिपके फास्टैग को टैग इन हैंड माना गया है। दोनों दशा में फास्टैग को ब्लैक लिस्टेड करने की कार्रवाई की जाएगी। लूज फास्टैग की रिपोर्ट देने के लिए एनएचएआई की ओर से प्रत्येक टोल प्लाजा में एक मेल आईडी दी गई है। उसी आईडी पर लूज फास्टैग की रिपोर्ट की जाती है।