डीएम ने 11 अपराधियों को किया जिला बदर

चंदौली। उत्तर प्रदेश के चंदौली में पुलिस और जिला प्रशासन ने अपराध नियंत्रण की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। अपराध और अपराधियों को नियंत्रित करने के लिए डीएम और एसपी का तेवर सख्त दिख रहा है। अधिकारियों की ओर से लगातार आदतन, पेशेवर और मनबढ़ अपराधियों के खिलाफ एक्शन हो रहा है। इसी क्रम में एक बार फिर से डीएम और एसपी ने एक्शन लेते हुए 11 अपराधियों को जिलाबदर कर दिया। इस एक्शन की जिला में चर्चा हो रही है।

दरसअल, डीएम निखिल टी. फुंडे और एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर जनपद में कानून और शान्ति व्यवस्था स्थापित रखने तथा अपराध नियंत्रण के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसमे चंदौली पुलिस की ओर से सक्रिय अपराधियों और अराजक तत्वों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में विभिन्न अपराधिक क्रियाओ में संलिप्त अपराधियों पर प्रभावी अकुंश लगाये जाने तथा जनपद में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये 11 आदतन अपराधियों के विरुद्ध जिला बदर की कार्यवाही की गयी। इन अपराधियों को 6 माह के लिए जिले की भौगोलिक सीमाओं से निष्कासित किया गया हैं। जिला बदर अभियुक्त पर पुलिस अपनी पैनी नजरें बनाए हुए है।

Related Articles

Back to top button