लखनऊ। कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच मंगलवार आधी रात को मंडलायुक्त रोशन जैकब, जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार और नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने फील्ड पर उतरकर शहर का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने फुटपाथ पर सो रहे जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए और रैन बसेरों में भेजा। बसेरों में बेहतर व्यवस्थाओं के निर्देश दिए।
मंडलायुक्त ने बापू भवन सचिवालय के पास फुटपाथ पर सो रहे लोगों को रैन बसेरों में शिफ्ट करने का आदेश दिया। उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगते हुए सख्त निर्देश दिए कि ठंड के मौसम में कोई भी व्यक्ति सड़क पर सोता हुआ नहीं मिलना चाहिए।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने स्मार्ट सिटी ऑफिस, लालबाग, कैसरबाग बस अड्डा और अमीनाबाद सहित कई इलाकों का जायजा लिया। उन्होंने रैन बसेरों में साफ-सफाई और गर्म चाय, खाना व दवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
अधिकारियों ने यह भी निर्देश दिए कि रैन बसेरों के आसपास ठंड से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था हो और इसके लिए समय पर लकड़ी पहुंचाई जाए। साथ ही, रैन बसेरों में रहने वाले लोगों को हर संभव सुविधा मुहैया कराई जाए, ताकि ठंड से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।