धोनी नहीं जिता सके चेन्नई को मैच

गुवाहाटी। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-11 में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से हुआ। 30 मार्च को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने 6 रनों से जीत हासिल की। राजस्थान ने सीएसके को जीत के लिए 183 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन वो 6 विकेट पर 176 रन ही बना सकी। सीएसके की ये लगातार दूसरी हार रही। जबकि राजस्थान ने इस सीजन की पहली जीत हासिल की।

मैच के आखिरी ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 20 रन बनाने थे। संदीप शर्मा के उस ओवर की पहली ही गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी आउट हो गए, जिसने टीम की उम्मीदें तोड़ दीं। धोनी का कैच शिमरॉन हेटमायर ने लिया। फिर ओवर की दूसरी बॉल पर जेमी ओवर्टन ने और तीसरी बॉल पर रवींद्र जडेजा ने सिंगल लिया. यानी अब तीन गेंदों पर 18 रन बनाने थे। चौथी बॉल पर ओवर्टन ने छक्का लगाकर रोमांच पैदा किया। लेकिन अगली दो गेंद पर 2-2 रन ही बना, जिसने मैच को राजस्थान के कब्जे में कर दिया।

बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन में शुरुआती दो मैच गंवाए थे। पहले राजस्थान को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के हाथों 44 रनों से शिकस्त मिली। फिर उसे कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 8 विकेट से पराजित किया। दूसरी तरफ सीएसके ने मुंबई इंडियंस (MI) को 4 विकेट से हराकर सीजन का शानदार आगाज किया। हालांकि उसे दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ 50 रनों से हार झेलनी पड़ी थी।

टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम की शुरुआत खराब रही और उसने 0 के स्कोर पर रचिन रवींद्र का विकेट गंवा दिया। रचिन को जोफ्रा आर्चर ने विकेट के पीछे कैच आउट कराया। इसके बाद राहुल त्रिपाठी और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 46 रनों की पार्टनरशिप की। राहुल त्रिपाठी टच में दिख रहे थे, लेकिन सेट होने के बाद उन्होंने विकेट गंवा दिया। राहुल (23) को श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसारंगा ने चलता किया। हसारंगा ने इसके बाद ‘इम्पैक्ट सब’ शिवम दुबे (18) और विजय शंकर (9) को भी अपनी फिरकी में फंसाया।

विजय शंकर के आउट होने के कुछ देर बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली। हालांकि ऋतुराज अहम मौके पर आउट हुए। ऋतुराज को वानिंदु हसारंगा ने यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच आउट कराया। ऋतुराज ने 7 चौके और एक छक्के की मदद से 44 गेंदों पर 63 रन बनाए। यहां से महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा पर बड़ी जिम्मेदारी थी, लेकिन दोनों मैच फिनिश नहीं कर पाए। जडेजा 22 गेंदों पर 32 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें दो चौके और एक सिक्स शामिल रहा। वहीं धोनी ने 1 चौके और एक सिक्स की मदद से 11 बॉल पर 16 रन बनाए। राजस्थान की ओर से वानिंदु हसारंगा ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 9 विकेट पर 182 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत खराब रही और उसने तीसरी ही गेंद पर यशस्वी जायसवाल का विकेट दिया। यशस्वी 4 रन बनाकर खलील अहमद का शिकार बने। इसके बाद नीतीश राणा ने संजू सैमसन के साथ मिलकर पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 82 रनों की पार्टनरशिप की। नीतीश ने 21 बॉल पर ही फिफ्टी जड़ दी। इसके चलते राजस्थान ने पावरप्ले यानी शुरुआती 6 ओवर में 79 रन बना डाले। इस पार्टनरशिप का अंत नूर अहमद ने किया, जिन्होंने संजू सैमसन (20) को रचिन रवींद्र के हाथों कैच आउट कराया।

संजू सैमसन के आउट होने के बाद भी नीतीश राणा ने ताबड़तोड़ बैटिंग जारी रखी। नीतीश की तूफानी पारी का अंत रविचंद्रन अश्विन ने किया। अश्विन ने नीतीश को एमएस धोनी के हाथों स्टम्प आउट कराया।नीतीश ने 36 गेंदों पर 81 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और पांच छक्के शामिल रहे। नीतीश के आउट होने के बाद राजस्थान की टीम ने मोमेंटम गंवा दिया। राजस्थान ने ध्रुव जुरेल (3) और वानिंदु हसारंगा (4) के विकेट सस्ते में गंवा दिए। हसारंगा के आउट होने के समय राजस्थान का स्कोर 5 विकेट पर 140 रन था।

कप्तान रियान पराग ने कुछ बड़े शॉट्स खेले, लेकिन उनकी पारी का अंत मथीशा पथिराना ने कर दिया। रियान ने दो चौके और इतने ही छक्के की मदद से 28 बॉल पर 37 रन बनाए। इसके बाद जोफ्रा आर्चर बिना खाता खोले खलील अहमद की बॉल पर चलते बने। ‘इम्पैक्ट सब’ कुमार कार्तिकेय (1) रनआउट हुए, जबकि शिमरॉन हेटमायर (19) को पथिराना ने चलता किया। सीएसके के लिए पथिराना, खलील अहमद और नूर अहमद ने दो-दो विकेट चटकाए। जबकि आर. अश्विन और रवींद्र जडेजा को एक-एक सफलता हाथ लगी।

इस मुकाबले के लिए पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स ने मिडिल ऑर्डर बैटर विजय शंकर और इंग्लिश तेज गेंदबाज जेमी ओवर्टन को मौका दिया। वहीं ऑलराउंडर सैम करन और बल्लेबाज दीपक हुड्डा बाहर बैठे. दूसरी ओर राजस्थान ने अपने कॉम्बिनेशन में कोई बदलाव नहीं किया।

We are a shipper and processor of fresh certified USA and Mexican organic herbs and specialty vegetables. Does a longer delay in fixation of talus fractures cause osteonecrosis?

Related Articles

Back to top button