
नई दिल्ली। महेंद्र सिंह धोनी ने एलएसजी के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की जीत की दास्तान लिखी। 167 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए फैंस को लंबे समय बाद विंटेज धोनी की झलक देखने को मिली जो मैच खत्म करने का माद्दा रखता था। माही ने मात्र 11 गेंदों पर 26 रन बनाकर मैच का रुख पलट दिया। उन्हें इस कारनामे के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। इसी के साथ धोनी आईपीएल के इतिहास में ये अवॉर्ड जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने।
बता दें, 167 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स एक समय मुश्किल में फंस गई थी। 15 ओवर में 111 के स्कोर पर टीम ने अपना 6ठा विकेट गंवाया था। तब क्रीज पर उतरे एमएस धोनी ने शिवम दुबे के साथ 57 रनों की नाबाद अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को 3 गेंदें शेष रहते ही जीत दिला दी।
धोनी ने कहा, “मैच जीतना अच्छा है। जब आप इस तरह का टूर्नामेंट खेलते हैं, तो आप मैच जीतना चाहते हैं। दुर्भाग्य से [पहले] मैच किसी भी कारण से हमारे पक्ष में नहीं गए। इसके कई कारण हो सकते हैं। जीतना अच्छा है। इससे पूरी टीम को आत्मविश्वास मिलता है और हमें उन क्षेत्रों में सुधार करने में मदद मिलती है, जिनमें हम सुधार करना चाहते हैं। हम सभी जानते हैं कि जब क्रिकेट में कुछ नहीं होता है, तो भगवान इसे बहुत कठिन बना देते हैं, और यह एक कठिन मैच था।”