धर ने 11 साल पहले लिखी प्रेम कहानी धूम धाम

मुंबई। शौर्य और देशभक्ति वाली अपनी सुपरहिट फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ से पहले फिल्ममेकर आदित्य धर ने एक प्रेम कहानी लिखी थी- रात बाकी। होने को तो यह आदित्य की डेब्यू फिल्म थी, जिसे वह कटरीना कैफ और फवाद खान के साथ बनाने वाले थे। मगर होनी को कुछ और मंजूर था। तभी उरी अटैक हुआ और और पाकिस्‍तानी होने के कारण फवाद सबकी आंखों की किरकिरी बन गए। उन पर बैन लग गया और यह फिल्म भी बंद हो गई। मगर उसी उरी हमलों और सर्जिकल स्ट्राइक पर आदित्य ने अपनी नई फिल्म लिखी, जो उनकी पहचान बन गई। साथ ही उन्हें अपना प्यार और अब पत्नी यामी गौतम भी मिलीं, जिन्हें वह अपनी 11 साल पहले लिखी प्रेम कहानी की नायिका बनाकर ‘धूम धाम’ से वैलंटाइन डे पर लेकर आए हैं।

फिल्‍म की कहानी एक रात की है और यह फिल्म की नायिका कोयल चड्ढा (यामी गौतम) और नायक वीर खुराना (प्रतीक गांधी) की सुहागरात है। असल में फिल्म की शुरुआत ही इन दोनों की अरेंज्ड मैरिज से होती है। पहली मुलाकात में पेशे से पशु चिकित्सक वीर को बताया जाता है कि कोयल तो गाय जैसी सीधी और दुनिया की सबसे संस्कारी बाला है। बस अगले ही पल दोनों की शादी की तैयारी शुरू हो जाती है। मगर सुहागरात पर दोनों प्यार के दो बोल भी बोल पाते, उससे पहले दो बंदूकधारी चार्ली को खोजते हुए वहां पहुंच जाते हैं।

ऐसे में, उन दोनों को शादी के जोड़े में ही जान बचाकर भागना पड़ता है, मगर इस अफरा-तफरी वाले सफर के दौरान वीर का सामना एक अलग ही कोयल से होता है, जो खतरनाक गुंडों को भी चकमा दे देती है। कोयल की कारिस्‍तानी इतनी ही नहीं है। वह कार रेसिंग में अच्छे-अच्छों को पीछे छोड़ देती है, दारू को पानी की तरह पी सकती है और गालियां बिना सांस लिए बोल सकती है। यही नहीं, वीर से शादी भी उसने अपने धोखेबाज बॉयफ्रेंड को सबक सिखाने के लिए की थी। अब ऐसे में, उनका यह रिश्ता कहां तक टिकता है? चार्ली कौन है? गुंडे क्यों उनके पीछे पड़े हैं? यह सब आपको फिल्म देखकर पता चलेगा।

Related Articles

Back to top button