मौर्य ने वक्फ प्रदर्शन पर बोला जोरदार हमला

लखनऊ। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी समेत तमाम नेता प्रदर्शन में शामिल हुए। इसको लेकर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विरोध कर रही पार्टियों पर जमकर हमला बोला है। केशव ने कहा कि कांग्रेस, सपा और टीएमसी समेत तुष्टीकरण की राजनीति करने वाली सभी पार्टियां इसके समर्थन में खड़ी हो गई है। इससे मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति का असली चेहरा सामने आ गया है। ये विरोध उचित नहीं है, उनको निराशा होगी। केशव ने कहा कि वक्फ बोर्ड संशोधन देश के गरीब मुसलमानों के हित में है।

वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 के खिलाफ AIMPLB के विरोध प्रदर्शन पर समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय ने कहा कि लोकतंत्र में उनका अधिकार है। सबको अधिकार है कि जो बाते मन की ना हो और अन्याय हो तो लोकतांत्रिक तरीके से इसका विरोध करें। सरकार की भी जिम्मेदारी है कि वह उनकी बातों को खुले मन और खुले दिमाग से सुने। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि वक्फ को लेकर जब JPC बनी थी, हमने वहां स्थिति स्पष्ट कर दी थी। संसद में जब ये (बिल) आएगा वहां भी हम स्पष्ट कर देंगे। बीजेपी जो चाहती है हम उससे सहमत नहीं हैं।

बीजेपी सांसद और JPC के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने कहा कि ये सिर्फ राजनीतिक विरोध है। अभी बिल आया भी नहीं है, हमने 428 पन्नों की अपनी रिपोर्ट दी है। सरकार अभी उस आधार पर संशोधित बिल लाएगी। उसके बाद उन्हें बात करनी चाहिए। बिल आया नहीं है, कानून बना नहीं है, फिर क्यों ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड हो या जमीयत उलेमा-ए-हिंद हो या AIMIM हो या विपक्षी दल हों, उन्हें बुलाया जा रहा है। लोगों को सिर्फ गुमराह किया जा रहा है, लोगों को भ्रमित किया जा रहा है। कहीं भी वक्फ की जमीन नहीं बेची जा रही है।

बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि ये आधारहीन लोग हैं। इन्हें न तो जनता का समर्थन है और ना ही मुस्लिम समुदाय का। अगर वक्फ बोर्ड संशोधन होता है तो इसका सबसे ज्यादा फायदा पसमांदा मुसलमानों, गरीब और पिछड़े वर्ग के मुसलमानों को मिलेगा।

Related Articles

Back to top button