विधायक डॉ. गोपाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा राम के अस्तित्व से इंनकार किया है। उनकी नैतिकता ही नहीं बनती कि वो समारोह में शामिल हों। सोनिया गांधी सहित कांग्रेस के बड़े नेताओं का राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शिरकत नहीं करने से भाजपा के बड़े नेताओं ने आपत्ति जताई है। विधायक डॉ. गोपाल शर्मा ने कहा कि भगवान राम के नाम से राक्षस भागते हैं।
उन्होंने कहा कि हनुमान चालीसा में लिखा है, ‘भूत-पिशाच निकट नहीं आवें, महावीर जब नाम सुनावे’ उन्होंने कांग्रेस नेताओं की तुलना राक्षसों से करते हुए कहा कि ये स्वभाविक है कि कांग्रेस ने हमेशा राम के अस्तित्व से इंनकार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मुख्यमंत्री रहे सिद्धार्थ राय ने बाबरी मस्जिद कमेटी की तरफ केस भी लड़ा, इसलिए उनकी नैतिकता ही नहीं बनती कि वो समारोह में शामिल हों।
बता दें कांग्रेस ने बुधवार को ही 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन का निमंत्रण अस्वीकर कर दिया था। पार्टी महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने कहा कि था कि ये उद्घाटन स्पष्ट रूप से आरएसएस/भाजपा का प्रोग्राम है। यही वजह है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में पार्टी के विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने निमंत्रण को अस्वीकर कर दिया है।