दीपिका कुमारी ने हाल ही में तीरंदाजी वर्ल्ड कप में सिल्वर मेडल जीतकर अपने पिछले ओलंपिक प्रदर्शन की निराशा को कम किया है। फाइनल में उन्हें चीन की लि जियामान के हाथों हार का सामना करना पड़ा, लेकिन सेमीफाइनल में उन्होंने मेक्सिको की टोक्यो ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट अलेजेंड्रा वेलेंसिया को 6-4 से मात दी थी। क्वार्टर फाइनल में दीपिका ने चीन की यैंग को 6-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को एक सिल्वर और छह ब्रॉन्ज मेडल मिले, जिसमें भारतीय तीरंदाज टीम की भी कोई खास उपलब्धि नहीं रही। दीपिका को ओलंपिक में पदक न जीत पाने का मलाल था, लेकिन वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन शानदार रहा, जिसने उन्हें फिर से सफलता का अहसास कराया।