दीपक चाहर की एमआई के कैंप में एंट्री

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां संस्करण जल्द शुरु होगा। अब से करीब 10 दिनों बाद कोलकाता में स्थित ईडन गार्डेन्स आईपीएल 2025 के आगाज का साक्षी बनने वाला है। आगामी संस्करण को लेकर सभी टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने के प्रयास में जुटी हुई है।

उसी कड़ी में मुंबई इंडियंस के कैंप में भी काफी हलचल है। मेगा ऑक्शन के दौरान इस टीम से जुड़ने वाले तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने एमआई खेमे को ज्वॉइन कर लिया। हालांकि उनकी एंट्री बेहद शानदार व अजीबगरीब अंदाज में हुई है।

दीपक चाहर पिछले आईपीएल सीजन तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे। हालांकि आईपीएल 2025 को लेकर होने वाले मेगा ऑक्शन से ठीक पहले सीएसके ने दाएं हाथ के स्विंग गेंदबाज को रिलीज कर दिया। गौरतलब है कि चाहर का करियर इंजरी से काफी प्रभावित रहा है। उसे ध्यान में रखकर चेन्नई ने ये बड़ा निर्णय लिया।

इसके बाद भारतीय खिलाड़ी नीलामी का हिस्सा बने। मुंबई इंडियंस ने 9.25 करोड़ की मोटी कीमत चुकाकर दीपक चाहर को अपनी टीम में शामिल किया। बता दें कि सीएसके ने भी उनके लिए काफी देर तक बोली लगाई, मगर उनका पर्स कम होने के चलते वह उन्हें खरीद नहीं पाए।

पांच बार की चैंपियन टीम सीएसके से निकलकर अब दीपक चाहर दूसरी सफल टीम का हिस्सा बनने जा रहे हैं। एमआई की झोली में भी पांच आईपीएल ट्रॉफी मौजूद है। चाहर की एमआई कैंप में एंट्री शानदार अंदाज में हुई है।

Related Articles

Back to top button