
नई दिल्ली। आखिरी ओवर में मैदान पर शिमरन हेटमायर जैसा बल्लेबाज हो और 9 रन बचाना हो, यकीन मानिए किसी भी गेंदबाज के हाथ-पैर फूल जाएंगे। इस हालात में अगर गेंदबाज सिर्फ 8 रन खर्च करे और मैच टाई करा दे और इसके बाद सुपर ओवर में कातिलाना गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को मैच जितवाते दे, ये कारनामा क्रिकेट इतिहास में कुछ ही गेंदबाज करने में सक्षम हैं। उनमें मिचेल स्टार्क भी शामिल हैं, शायद यही वजह है कि स्टार्क को दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज माना जाता है।
उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल 2025 के 32वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पारी के आखिरी ओवर में पहले 9 रन बचाए और फिर सुपर ओवर में कमाल कर दिया। उनकी हर गेंद ऐतिहासिक थी। उनके सुपर ओवर के दौरान दोनों टीमों और उनके चाहने वालों के इमोशंस पर बॉलीवुड फिल्म भी बन सकती है। फुल ड्रामा, एक्शन से भरपूर और गजब का तेवर… सब कुछ देखने को मिला।
इंडियन प्रीमियर लीग ने सुपर ओवर का वीडियो शेयर किया है, जो 121 सेकंड यानी 2 मिनट एक सेकंड का है। मैच जब टाई हुआ तो हर किसी को उम्मीद थी कि सुपर ओवर में बैटिंग के लिए राजस्थान रॉयल्स युवा गन बैट्समैन यशस्वी जायसवाल को उतारेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। मैदान पर रियान पराग और शिमरन हेटमायर उतरे, जबकि यशस्वी जायसवाल को स्पेयर में रखा गया। संभव है कि टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ को पता था कि बाएं हाथ के यशस्वी के खिलाफ बाएं हाथ के मिचेल स्टार्क की यॉर्कर कहीं अधिक खतरनाक हो। इस पर अक्षर पटेल ने मैच के बाद बताया कि स्टार्क ने लगभग 12 यॉर्कर गेंदें की और मैच का पासा पलट दिया।