अपराधियों ने मेडिकल स्टोर संचालक को बनाया निशाना

कानपुर: यूपी के कानपुर में लुटेरों के हौसले बुलंद हैं। मेडिकल स्टोर संचालक से दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने पांच लाख रूपए लूट लिए। पीड़ित का कहना है कि उसने जमीन खरीदी थी। सोमवार को पांच लाख की रकम देनी थी। बदमाशों ने जबरन स्कूटी रोककर पान के खेत में खींचकर ले गए। पिटाई करने के बाद डिक्की में रखे पांच लाख रुपये निकाल कर भाग गए।

साढ़ थाना क्षेत्र के ढुकुवापुर गांव निवासी जसवीर पाल का साढ़ बाजार में श्रेया मेडिकल स्टोर है। जसवीर ने बताया कि उन्होंने तौधकपुर में जमीन खरीदी थी। विक्रेता को रूपए देने थे, लेकिन उसने सोमवार को गांव आने के लिए कहा था। जसवीर रुपयों से भरा बैग स्कूटी की डिक्की में डालकर रात करीब साढ़े नौ बजे घर जा रहे थे।

रास्ते में बरईगढ़ नहर पुल के पास बाइक सवार दो लोग मिल गए। थोड़ा आगे बढ़ने पर बाइक सवार दो लोग और मिल गए। चारों ने बरईगढ़ गेट और अस्बानगर के बीच उन्हें रोक लिया। चारों बदमाशों ने हेलमेट लगा रखा था। बदमाश चाकू लगाकर जबरन रोड से 50 मीटर अंदर पान के खेत में ले गए और जमकर मारपीट की। इसके बाद बदमाश स्कूटी की डिक्की से रुपयों से भरा बैग लेकर भाग गए।

पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। लूट की सूचना पर व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष महेश वर्मा ने उच्चाधिकारियों को घटना की सूचना दी। इस मामले में एसीपी रंजीत कुमार का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button