मैच बारिश की भेंट चढ़ सकता?

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का सामना आज कनाडा से होगा। भारत ने टूर्नामेंट में अब तक के अपने तीनों मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले हैं। इन सभी में टीम को जीत हासिल करके वह टूर्नामेंट के सुपर-8 में एंट्री कर गई है। भारतीय टीम ग्रुप स्टेज का अपना आखिरी मुकाबला आज रात 8 बजे (भारतीय समयानुसार) खेलेगी। ये मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में स्थित सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारतीय टीम इस मैच में भी जीत दर्ज करके अपनी लय को बरकरार रखना चाहती है, लेकिन अब जो खबर सामने आ रही है उसके अनुसार भारत-कनाडा के बीच खेला जाने वाला ये मैच रद्द भी हो सकता है। फ्लोरिडा का मौसम लगातार खराब चल रहा है, जिससे उम्मीद लगाई जा रही है कि ये मैच भी बारिश की भेंट चढ़ सकता है।फ्लोरिडा का मौसम कल भी खराब था। कल USA की टीम का सामना आयरलैंड से होना था। लेकिन बारिश के चलते मैच को रद्द करना पड़ा और दोनों टीमों को 1-1 अंक बांटने पड़े। इस मैच के न हो पाने का सबसे बड़ा नुकसान पाकिस्तान को हुआ।

पाकिस्तान की टीम अपने अंतिम मैच से पहले ही इस टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई। वहीं, इस मैच के रद्द होने का बंपर फायदा मेजबान USA को मिला। मेजबान टीम ने टी20 क्रिकेट में अपनी शानदार दस्तक दी और सुपर-8 में पहुंच गई।फ्लोरिडा का मौसम आज भी खराब है। मौसम विभाग के अनुसार पूरे दिन फ्लोरिडा में बादल छाए रहेंगे। मौसम की जानकारी देने वाली वेबसाइट वेदर डॉट कॉम के अनुसार फ्लोरिडा में पूरे दिन तेज हवाएं चलेंगी। बारिश होने के 70-80 प्रतिशत आसार हैं।फ्लोरिडा में अगर आज बारिश होती है और मैच रद्द हो जाता है तो किसी भी टीम को कोई नुकसान नहीं होगा।

क्योंकि इस ग्रुप से पहले ही भारत और USA की टीम सुपर-8 में पहुंच चुकी है। वहीं, कनाडा, पाकिस्तान और आयरलैंड की टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो चुकी हैं। अब अगर आज का मैच रद्द हो जाता है तो दोनों टीमों को 1-1 अंक दे दिए जाएंगे। इससे कनाडा की टीम अंक तालिका में एक स्थान ऊपर चली जाएगी और पाकिस्तान चौथे नंबर पर पहुंच जाएगी। पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में अपना आखिरी मैच कल इसी मैदान पर आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी।

Related Articles

Back to top button