प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली। लेकिन शाम के वक्त ही जम्मू कश्मीर के रियासी में घात लगाकर बैठे आतंकियों ने बस पर फायरिंग कर दी। जिससे बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस घटना में 10 लोगों की मौत हो गई है। वहीं पाकिस्तान समर्थित द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है। एक तरफ पाकिस्तान समर्थित आतंकी गुट की तरफ से इस तरह की घटना को अंजाम दिया जाता है। वहीं उसी मुल्क के हुक्मरान की तरफ से नरेंद्र मोदी को तीसरी बार भारत का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी जाती है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सोशल मीडिया पोस्ट कर पीएम मोदी को बधाई देते हुए कहा है कि भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के लिए नरेंद्र मोदी को बधाई। नई दिल्ली में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित लोगों में पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ शामिल नहीं थे। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, नेपाल के प्रधान मंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ और श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे सहित भारत के पड़ोस और हिंद महासागर क्षेत्र के शीर्ष नेताओं ने रविवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय परिषद के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया।
बांग्लादेश की प्रधान मंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधान मंत्री प्रविंद कुमार जुगनुथ, उनके भूटानी समकक्ष शेरिंग तोबगे और सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ भी राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में शामिल हुए। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने कहा कि भारत द्वारा अपनी ‘पड़ोसी पहले’ नीति और ‘सागर’ दृष्टिकोण को दी गई सर्वोच्च प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए सात देशों के नेताओं को समारोह में आमंत्रित किया गया था।