हिंडन एयरपोर्ट से शुरू होंगी कामर्शियल उड़ानें

गाजियाबाद।  गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से जल्द ही बेंगलुरु, कोलकाता  और गोवा के लिए कामर्शियल उड़ान शुरू की जाएगी। माना जा रहा है आगामी 1 मार्च 2025 से इन शहरों के लिए फ्लाइट शुरू होगी। इसके लिए एयरलाइंस कंपनियों ने ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है। एक मार्च 2025 से प्रतिदिन कोलकाता, बेंगलुरु और गोवा के लिए हिंडन एयरपोर्ट सिविल टर्मिनल से फ्लाइट टेकआफ होगी। 

गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए अन्य शहरों के लिए फ्लाइट की तैयारी है। पिछले एक साल से इन शहरों के लिए फ्लाइट की मांग हो रही थी। अब तीनों शहरों के लिए उड़ान की अनुमति मिली है। जिसकी सारी तैयारी के बाद टिकट की ऑनलाइन बुकिंग शुरू की गई है। इन तीन शहरों के लिए बड़ी उड़ान की अनुमति मिलने से लोगों को सुविधा होगी।

गाजियाबाद से फ्लाइट शुरू होने से गोवा घूमने जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी। क्योंकि नोएडा में बड़ी आइटी कंपनियां हैं। जो कि बड़ी संख्या में अभी लोगों को गोवा जाने के लिए दिल्ली से बेंगलुरु के लिए फ्लाइट लेनी पड़ती थी। लेकिन अब हिंडन एयरपोर्ट से सीधे बेंगलुरु जाना लोगों के लिए आसान होगा।

हिंडन एयरपोर्ट प्राधिकरण के निदेशक उमेश यादव ने बताया कि एयर इंडिया एक्सप्रेस को बेंगलुरु, कोलकाता और गोवा के लिए उड़ान की अनुमति मिली है। इसके चलते 1 मार्च 2025  से इन तीनों शहरों के लिए उड़ान शुरू होगी।
उन्होंने बताया कि इसके लिए टिकट की ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया शुरू की गई है।

बीते साल गोवा, बेंगलुरु समेत चार शहरों के लिए बड़ी व्यावसायिक उड़ान सेवा शुरू होनी थी। लेकिन एयरपोर्ट अथारिटी से इसके लिए अनुमति नहीं मिली थी। लेकिन अब इन तीनों शहरों के लिए उड़ान की अनुमति मिला गई है। इसके अलावा देश के अन्य शहरों के लिए भी हिंडन एयरपोर्ट से उड़ान की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 

Related Articles

Back to top button