
आजमगढ़। नेपाल से सटे बलरामपुर में धर्मांतरण रैकेट चलाने वाले जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के खिलाफ ऐक्शन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अहम बात कही है। आजमगढ़ में एक कार्यक्रम में बोलते हुए योगी ने कहा कि एक जल्लाद को गिरफ्तार किया गया है, जो हिंदू बहन-बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करता था।
सीएम योगी ने कहा- आपने देखा होगा कि कैसे कैसे नमूनों को ये लोग पालते थे। आजमगढ़ के सामने पहचान का संकट खड़ा हो गया था। यहां का नौजवान पहचान के लिए अपमानित होता था। आज यहां का नौजवान कहीं जाता है तो चेहरे पर चमक आ जाती है। अब यूपी विकास की रफ्तार पर आगे बढ़ा है। योगी यहां पर एक पेड़ मां के नाम अभियान में पहुंचे थे।
उन्होंने कहा कि आपने देखा कि समाजविरोधी और राष्टविरोधी तत्वों पर कार्रवाई हो रही है। बलरामपुर में हमने एक जल्लाद को गिरफ्तार किया है। वह कैसे हिंदू बहन बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करता था। पैसे में सौदेबाजी करता था। लेकिन अब ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्ती की जा रही है। हम समाज को भी टूटने नहीं देंगे और ऐसे राष्ट्रविरोधी तत्वों कार्रवाई की जा रही है।