गुरु तेग बहादुर जी महाराज के 350वीं शहीदी दिवस पर बोले सीएम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में सामने आए बड़े धर्मांतरण रैकेट को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रुख अपनाया है। बिना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा, नीतू उर्फ नसरीन के लिए उन्होंने कहा कि धर्मांतरण के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। मुख्यमंत्री ने इस प्रकरण को राष्ट्रविरोधी साजिश करार देते हुए कहा कि इस तरह के दुश्मनों को नाकाम करना सभी की जिम्मेदारी है। सिख गुरु तेग बहादुर जी महाराज के 350वें शहीदी वर्ष को समर्पित श्री गुरु तेग बहादुर संदेश यात्रा के स्वागत एवं अभिनंदन के लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम को सीएम योगी ने संबोधित किया।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर बलरामपुर में अवैध धर्मांतरण गैंग का खुलासा मामले में कहा कि हम राष्ट्रविरोधी साजिशों का पर्दाफाश कर रहे हैं। देश का स्वरूप बदलने की कोशिश की जा रही है। भय और लालच देकर लोगों का धर्मांतरण कराया जा रहा है। यह एक गंभीर षड्यंत्र है। सीएम ने बताया कि आरोपी को विदेश से फंडिंग मिल रही थी। उसने बाकायदा धर्मांतरण के लिए ‘रेट’ तय कर रखे थे। प्रारंभिक जांच में करीब 100 करोड़ रुपये के संदिग्ध ट्रांजेक्शन का पता चला है, जिससे मामला और भी गंभीर होता जा रहा है।

सीएम योगी ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी महाराज ने क्रूर मुगल शासक औरंगजेब के खिलाफ हथियार उठाया था। सनातन धर्म की रक्षा के लिए गुरु तेग बहादुर जी महाराज ने अपनी शहादत दी। औरंगजेब जैसा क्रूर और बर्बर शासक उस समय सनातन धर्म पर अत्याचार कर रहा था। उसका उद्देश्य किस प्रकार सनातन धर्म को खत्म कर इस्लामीकरण करना था। उसे सबसे पहले चुनौती गुरु तेग बहादुर जी महाराज ने दी। उन्होंने मुगल शासक की चुनौती को स्वीकार किया। सनातन पर क्या-क्या अत्याचार नहीं हुए। सारी सीमाओं को तोड़ दिया गया। औरंगजेब ने गुरु तेग बहादुर जी महाराज को इस्लाम स्वीकार करने के लिए दबाव बनाया, लेकिन वह अपने धर्म से कतई विचलित नहीं थे।

सीएम योगी ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी महाराज की शहादत आने वाली पीढ़ी के लिए एक नई प्रेरणा भी देती है। यही शहादत की परंपरा है जिस पर वर्तमान भारत की नई पीढ़ी खड़ी है। आज पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में अपने आपको स्थापित किया है। देश और धर्म की रक्षा करने के लिए अपने आप को बलिदान करने की परंपरा ने ही हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने धर्मांतरण के मसले पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि संदेश यात्रा के दौरान हमने पीलीभीत और आसपास के इलाकों में अवैध धर्मांतरण को लेकर आपलोगों के समक्ष बात रखी थी। हम सरकार के स्तर पर तो कार्रवाई कर रहे हैं। आप भी इसमें थोड़ा सतर्क रहें। लखनऊ से टीम गई और घर वापसी के बड़े कार्यक्रम को उन्होंने वहां पर आगे बढ़ाया। सीएम ने कहा कि अभी बलरामपुर में एक बड़ी कार्रवाई को हम लोगों ने आगे बढ़ाया है।

सीएम योगी ने कहा कि बड़े संगठित तरीके से धर्मांतरण का गैंग चलाया जा रहा था। कैसे धर्मांतरण के कार्यक्रम को आगे बढ़ाना है? हिंदुओं, ग्रामीण, क्षत्रिय, ब्रह्मण, सिख, अन्य ओबीसी जातियों और अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों को कैसे धर्मांतरित करना है, सबके रेट उसने तय किए हुए थे।

सीएम ने कहा कि विदेश से धर्मांतरण के लिए धनराशि आ रही थी। 100 करोड़ रुपयों से अधिक का ट्रांजैक्शन अब तक उसके 40 खातों में प्राप्त हुआ है। उस राशि से अभियान को आगे बढ़ने का कार्य कर रहा था। ऐसे लोग देश का स्वरूप बिगाड़ने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो समय पहले था, आज भी वही है। बस काम का तरीका उन्होंने बदला है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आम जनता से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि आप लोग भी ऐसे लोगों से सजग रहिए। समाज को तोड़ने और युवाओं को बहकाने की कोशिशें की जा रही हैं। हमें मिलकर इन प्रयासों को विफल करना है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार इस तरह की गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि जहां कहीं भी धर्मांतरण जैसी अवैध गतिविधियां सामने आएं, त्वरित और कठोर कार्रवाई की जाए।

सीएम ने कहा कि बलरामपुर केस को लेकर एटीएस और अन्य जांच एजेंसियां लगातार छानबीन में जुटी हैं। आरोपी से जुड़े नेटवर्क, पैसों के स्रोत और कथित विदेशी संगठनों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button