
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नगर निगम की लापरवाही एक बार फिर जानलेवा साबित हुई है। ठाकुरगंज नाले में बहने से युवक के मौत की तपिश अभी ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि पीजीआई थाना क्षेत्र में एक और दर्दनाक घटना सामने आ गई है, जिसने एक अन्य युवक को अपनी जान गवानी पड़ी। पेड़ की छंटाई के दौरान सड़क पर लटक रही रस्सी में उलझकर 27 वर्षीय डिलीवरी बॉय अनुज कश्यप की मौत हो गई है।
दरअसल घटना मंगलवार दोपहर वृंदावन सेक्टर-9 स्थित आवास विकास कार्यालय के पास की है। यहां नगर निगम की टीम पेड़ों की छंटनी कर रही थी। बताया जा रहा है कि टीम ने सड़क के एक सिरे से दूसरे सिरे तक रस्सी बांध रखी थी। हालांकि न तो कोई चेतावनी बोर्ड लगाया गया और न ही बैरिकेडिंग की गई थी। इसी दौरान मोहनलालगंज के गोपालखेड़ा निवासी अनुज कश्यप दोपहर करीब डेढ़ बजे फ्लिपकार्ट की डिलीवरी देने के लिए जा रहा थे। अनुज रस्सी नहीं देख सके, जिसकी वजह से वो हादसे का शिकार हो गया।
हादसे में रस्सी उनके गले में फंस गई, जिससे वो अनियंत्रित होकर गिर पड़े थे। हादसे में अनुज के सिर में गंभीर चोट आ गई थी। इसकी वजह से उसकी मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, मृतक अनुज परिवार के इकलौते कमाने वाले थे, उनके पिता छेदालाल की पहले ही मौत हो चुकी है। मां सुमन देवी, बड़े भाई सोनू, छोटे भाई दीपक और बहन गुड़िया का रो-रोकर बुरा हाल है।
भाई दीपक ने आरोप लगाया कि नगर निगम कर्मचारियों ने समय रहते अनुज को अस्पताल नहीं पहुंचाया, वरना उनकी जान बच सकती थी। वहीं पुलिस का कहना है कि अभी तक पीड़ित परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।