Chrisann Pereira: शारजाह जेल से रिहा होकर मुंबई पहुंचीं क्रिसन परेरा, ड्रग्स तस्करी

के आरोप में हुई थीं अरेस्ट बॉलीवुड एक्ट्रेस क्रिसैन परेरा इस 1 अप्रैल से संयुक्त अरब अमीरात की शारजाह जेल में बंद थीं। एक्ट्रेस को ड्रग्स तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया था। वहीं अब महीनों बाद क्रिसैन परेरा को रिहाई मिल गई।

बॉलीवुड एक्ट्रेस क्रिसैन परेरा संयुक्त अरब अमीरात की शारजाह जेल से रिहाई मिलने के भारत लौट आई हैं। एक्ट्रेस को 1 अप्रैल को ड्रग्स तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया था। एक्ट्रेस शारजाह से मुंबई लौट आई हैं। उन्होंने कहा कि वह मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात करेंगी।

महेश भट्ट द्वारा निर्देशित बॉलीवुड फिल्म सड़क 2 में अभिनय करने वाली परेरा (27) को 1 अप्रैल को शारजाह हवाई अड्डे पर एक स्मृति चिन्ह के अंदर ड्रग्स पाए जाने के बाद पकड़ा गया था। एक्ट्रेस को अवॉर्ड ट्रॉफी में ड्रग्स भरकर ले जाने के मामले में शारजाह पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था। 

क्रिसैन परेरा के मुंबई लौटने पर उनके भाई केविन परेरा ने खुशी जाहिर की और सोशल मीडिया पर  वीडियो भी शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘क्रिसैन आखिरकार वापस लौट आई है और हमसे मिली, मुझे पता है कि मैंने जून में बताया था कि वो वापस आ जाएगी, लेकिन इसमें थोड़ा ज्यादा वक्त लग गया और अंत में लौट आई है।’

मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस साल अप्रैल में ड्रग-तस्करी के मामले में एक्ट्रेस क्रिसैन परेरा को फंसाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें बोरीवली स्थित एक बेकरी के मालिक एंथोनी पॉल (35 साल) और उनके साथी बैंकर राजेश बोभाटे (34 साल) का नाम शामिल है। उन्हें पूछताछ में बताया कि उन्होंने ट्रॉफी में ड्रग्स छुपाकर रख दिया था। एक्ट्रेस क्रिसैन परेरा को अनजाने में जाल में फंसाया गया था।

Related Articles

Back to top button