गाजियाबाद। गाजियाबाद में विकास भवन में डीएम इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की बैठक आयोजित हुई। जीएमडीआईसी श्रीनाथ पासवान ने बैठक के दौरान बताया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अन्तर्गत पहले चरण में 24 जनवरी तक प्रदेश स्थापना दिवस पर योजना की लॉचिंग के अवसर पर 25 हजार लाभार्थियों को ऋण वितरण किया जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
बैठक के दौरान डीएम ने सभी विभागों के क्रमवार जानकारी प्राप्त की। डीएम ने कहा कि लक्ष्य को पूर्ण करने में कोई समस्या तो नहीं है जिस पर सभी विभागों द्वारा लक्ष्य को ससमय पूर्ण करने की बात कही। उन्होंने बैकों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि कोई भी आवेदन लम्बित ना रखें। त्वरित कार्यवाही करते हुए जांच और स्वीकृति या अस्वीकृति प्रदान करें।
उन्होंने सभी बैंक प्रतिनिधियों से कहा कि बैंकों को अपनी कार्यशैली में सकारात्मक बदलाव की बहुत आवश्यकता है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, जिला विकास अधिकारी प्रज्ञा श्रीवास्तव सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी और बैकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
जिसके मद्देनज़र प्रथम चरण में 500 लाभार्थियों को 24 जनवरी 2025 को ऋण वितरण कराये जाने के निर्देश हैं। इसके लिए अभी तक 75 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिनमें से 63 पात्र आवेदकों के आवेदन विभिन्न बैंकों को भेजे गए हैं। लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में पात्र लाभार्थियों के आवेदन भरे जाने की जरूरत है।
योजना अन्तर्गत जनपद में प्रथम चरण के लिए प्रधानाचार्य राजकीय पोलिटेक्निक, गाजियाबाद 750 के सापेक्ष 225, प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गाजियाबाद 750 के सापेक्ष 225, जिला समन्वयक, उ०प्र० कौशल विकास मिशन विभाग, गा०बाद 750 के सापेक्ष 225, निदेशक रूडसेटी संस्थान, गाजियाबाद 100 के सापेक्ष 30, परियोजना निदेशक, एनयूएलएम, गाजियाबाद 200 के सापेक्ष 60, परियोजना निदेशक, एन०आर०एल०एम०, गाजियाबाद 200 के सापेक्ष 60, उपायुक्त उद्योग, गाजियाबाद 750 के सापेक्ष 225, अन्य तकनीकी संस्थान / कॉलिज/नर्सिंग संस्थान, गाजियाबाद 500 के सापेक्ष 150, जिला ग्रामोघोग अधिकारी, गाजियाबाद (नया लक्ष्य आवंटन) 500 के सापेक्ष 150 लक्ष्य प्राप्त हुआ। इस प्रकार 4500 के सापेक्ष 1350 का लक्ष्य प्राप्त हुआ। जो कि लगभग 30 प्रतिशत है।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना मुख्यमंत्री की युवाओं के लिए एक बेहतर योजना है। इससे युवा स्वावलम्बी बनते हुए इस योजना से रोजगार मांगेगा नहीं, अन्य लोगों को रोजगार देगा।