
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए सरकार ने अगले वर्ष यात्रा व्यवस्थाओं का विस्तार करने का निर्णय लिया है। उत्तराखंड में इस सत्र में चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या मंगलवार को 41 लाख को पार कर गई।
चारधाम यात्रा प्रबंधन एवं नियंत्रण संगठन के अनुसार, इस वर्ष अब तक कुल 41,13,081 तीर्थयात्रियों ने केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के दर्शन किए हैं। सोमवार को 23,649 तीर्थयात्रियों ने मंदिरों में दर्शन किए, जबकि मंगलवार को यह संख्या बढ़कर 26,726 हो गई।
चारधाम यात्रा का अंतिम चरण शुरू हो चुका है, जिसमें केदारनाथ और यमुनोत्री के कपाट 3 नवंबर, गंगोत्री के कपाट 2 नवंबर और बदरीनाथ के कपाट 17 नवंबर को बंद होंगे।