मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छांगुर बाबा का सहयोगी नवीन रोहरा गिरफ्तार

लखनऊ। अवैध धर्मांतरण और विदेशी फंडिंग से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छांगुर बाबा के करीबी सहयोगी नवीन रोहरा को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी लखनऊ जोनल कार्यालय ने मंगलवार को आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि नवीन रोहरा को 4 अगस्त 2025 को पीएमएलए 2002 के प्रावधानों के तहत हिरासत में लिया गया है। बता दें, नवीन रोहरा न सिर्फ छांगुर बाबा का सहयोगी है, बल्कि उसके विदेशी फंडिंग नेटवर्क का मुख्य संचालक और सबसे बड़ा राजदार माना जा रहा है।

माननीय विशेष न्यायालय (पीएमएलए), लखनऊ ने ईडी की अर्जी पर सुनवाई करते हुए नवीन रोहरा को 5 दिनों की रिमांड पर ईडी की कस्टडी में भेज दिया है। इस दौरान ईडी नवीन से छांगुर बाबा के नेटवर्क, विदेशी फंडिंग और अवैध सम्पत्तियों के बारे में पूछताछ कर सकती है।

अवैध धर्मांतरण के मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और उसकी सहयोगी पत्नी नीतू उर्फ नसरीन को यूपी एटीएस ने 5 जुलाई को गिरफ्तार किया था। दोनों से पूछताछ के बाद सामने आया कि छांगुर के सबसे विश्वसनीय लोगों में से एक उसका सहयोगी नवीन रोहरा है। यही एफआईआर आगे चलकर मनी लॉन्ड्रिंग के केस का आधार बन गई थी। ईडी ने अपनी जांच में पाया कि छांगुर, नवीन और उनके नेटवर्क ने बैंक खातों में 60 करोड़ रुपये से अधिक की संदिग्ध धनराशि प्राप्त की है। इसमें से एक बड़ा हिस्सा विदेशों से सीधे नवीन के खातों में आया था।

नवीन रोहरा, छांगुर बाबा का बेहद करीबी और विश्वसनीय सहयोगी है। वह छांगुर बाबा उर्फ जमालुद्दीन की सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन का पति है। अवैध धर्मान्तरण के मास्टरमाइंड छांगुर का नेटवर्क चलाने और विदेशी फंडिंग को संचालित करने में नवीन की अहम भूमिका रही है। जानकारी के मुताबिक, वह हवाला चैनलों के जरिए धन को वैध दिखाता और फर्जी एनजीओ, नामों पर संपत्तियां खरीदता था। धर्मांतरण के लिए वह लोगों को चिन्हित करता और उन्हें पैसों का लालच देता था।

ईडी की जांच में सामने आया कि 17 जुलाई 2025 को यूपी और मुंबई में 15 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। इस दौरान कई अहम दस्तावेज, बैंक खातों का विवरण और विदेशी चंदे के स्रोतों की जानकारी जब्त हुई थी। यह भी खुलासा हुआ कि अपराध से अर्जित धन से नवीन ने जमीनें खरीदीं और कंस्ट्रक्शन कराया था। ईडी सूत्रों के मुताबिक नवीन को छांगुर के बलरामपुर, दिल्ली, मुंबई और यहां तक कि दुबई नेटवर्क की भी पूरी जानकारी है।

फिलहाल नवीन रोहरा से पूछताछ में और बड़े खुलासों की उम्मीद है। मुख्य रूप से छांगुर, नीतू और नवीन के बैंक खातों में विदेशी फंडिंग और उससे खरीदी गई चल-अचल संपत्तियों की जांच होगी। खुफिया एजेंसियां भी ईडी के साथ इस पूछताछ में शामिल हो सकती है।

Related Articles

Back to top button