
लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान के बाद से गोरखपुर सांसद रवि किशन का घर चर्चा में आ गया है। सीएम योगी ने दावा करते हुए कहा कि रवि किशन का घर नाले के ऊपर बना है। योगी ने यह भी कहा कि ऐसा नहीं है कि आप बना लें और पता ना चले। मशीन से सब पता चल जाता है। हालांकि मुख्यमंत्री ने यह बयान मजाकिया तौर पर दिया था, लेकिन अब सूबे की राजनीति गरमा गई है। नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने जमकर निशाना साध दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपाइयों का नया नारा अब ‘खाली प्लॉट ही नहीं, नाला भी हमारा’ बन चुका है।
आजाद समाज पार्टी कांशीराम के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र शेखर आजाद ने कहा कि गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ स्वयं सार्वजनिक मंच से कह रहे हैं कि सांसद रवि किशन (जो सांसद रत्न अवार्ड से सम्मानित हैं) का घर नाले पर बना है। यह बयान न केवल सांसद रवि किशन के अवैध निर्माण की स्वीकारोक्ति है, बल्कि यह भी उजागर करता है कि भाजपाइयों का नया नारा अब ‘खाली प्लॉट ही नहीं, नाला भी हमारा’ बन चुका है। साथ ही, यह स्पष्ट करता है कि योगी में योगी सरकार की तथाकथित बुलडोजर नीति अब कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए नहीं, बल्कि राजनीतिक टारगेटिंग और सामाजिक भेदभाव के औजार के रूप में इस्तेमाल हो रही है।
नगीना सांसद ने सीएम योगी का बयान पोस्ट करते हुए गुरुवार को निशाना साधा है। चंद्र शेखर आजाद यही नहीं रुके। उन्होंने सीएम योगी से सवाल करते हुए पूछा कि क्या आपको अंबेडकर नगर की वह 8 साल की मासूम बच्ची याद है, जो अपनी किताबें लेकर भागती नजर आई थी। आपकी बुलडोजर नीति के तहत उसकी झोपड़ी ढहा दी गई थी। ऐसे अनगिनत मामलों में जनसमस्या के नाम पर यही दरियादिली क्यों नहीं दिखाई देती
बता दें बीते दिनों सीएम योगी गोरखपुर दौरे पर थे। वहां उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान सांसद रविकिशन के घर का जिक्र किया। सीएम ने कहा कि रविकिशन ने नाले के ऊपर अपना घर बनाया है। हमने पहले ही व्यवस्था बनाई है कि नाले के ऊपर घर मत बनाओ। देर सवेर जनता को परेशानी होगी। इसलिए हमने कहा है कि नाले से थोड़ा हटकर बनाना जिससे जल निकासी प्रॉपर हो सके।