सता में 25 सालों से काबिज चामलिंग सत्ता से बाहर

भाजपा ने राज्यसभा चुनाव के लिए सिक्किम से दोरजी त्शेरिंग लेप्चा को उम्मीदवार बनाया है। यह चुनाव प्रत्येक 2 वर्ष बाद होने वाली चुनाव प्रकिया का हिस्सा है। बता दें कि राज्यसभा में 1 तिहाई सदस्य हर 2 साल के बाद सेवानिवृत हो जाते हैं।

दोरजी त्शेरिंग लेप्चा 2019 में बीजेपी में शामिल हुए थे। इससे पहले वे सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के नेता थे। 2014 के सिक्किम विधानसभा चुनाव में वे सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट पार्टी से चुनाव मैदान में उतरे। इसके बाद वे सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के 10 विधायकों के साथ 2019 में भाजपा में शामिल हो गए।

लेप्चा पवन कुमार चामलिंग की सरकार में लोक निर्माण और परिवहन मंत्री थे। दोरजी के नेतृत्व का ही असर था कि सिक्किम की सता में 25 सालों से काबिज सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के नेता पवन कुमार चामलिंग को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया। 2019 के विधानसभा चुनाव में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा ने 17 सीटें जीतकर पहली बार सरकार बनाई थी। इस चुनाव में एसडीएफ ने 15 सीटें जीती थीं।

बता दें कि देश में लंबे समय तक सीएम रहने का रिकाॅर्ड पवन कुमार चामलिंग के नाम ही है। वे लगातार 25 सालों से प्रदेश के सीएम थे। इससे पहले देश में लंबे समय तक सीएम रहने का रिकाॅर्ड ज्योति बसु के नाम था। पश्चिम बंगाल में कम्यूनिस्ट पार्टी से सीएम रहे ज्योति बसु लगातार 23 साल तक सीएम रहे थे।

Related Articles

Back to top button