
भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भोपाल की यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा इंदौर के करीब पीथमपुर क्षेत्र में जलाने को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और राज्य की भाजपा सरकार को चुनौती दी। उन्होंने कहा कि पीथमपुर की जिस फैक्ट्री में कचरा जलना है, अगर उसके आसपास के 10 किलोमीटर के इलाके के भूजल में कैंसर की बीमारी पैदा करने वाले तत्व नहीं मिले तो मैं सार्वजनिक रूप से क्षमा मांगूंगा।
बता दें कि प्रदेश के धार जिले के पीथमपुर में स्थित रामकी कंपनी के इंसीनेटर में यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के जहरीले कचरे को जलाने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। ‘भोपाल गैस त्रासदी’ के 40 साल बाद यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री साइट से कुल 337 मीट्रिक टन जहरीले कचरे को सुरक्षित रूप से नष्ट करने के लिए पीथमपुर ले जाया गया है। जिसे शुक्रवार से नष्ट करना शुरू किया जाएगा।
इस बारे में कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने बताया, ‘मैं एक बार फिर मुख्यमंत्री और राज्य की भाजपा सरकार की पूरी व्यवस्था को चुनौती देता हूं। अगर यूनियन कार्बाइड के कचरे में जहर नहीं है तो रामकी कंपनी के आसपास के 10 किलोमीटर के दायरे में पानी की जांच करवाएं। अगर कैंसर पैदा करने वाले तत्व नहीं मिले तो मैं सार्वजनिक रूप से माफी मांगूंगा।’
पटवारी ने कहा, ‘यूनियन कार्बाइड के कचरे को लेकर सरकार कोर्ट का बहाना बना रही है। कोर्ट ने कहा है कि कचरा जलाना, नहीं जलाना सरकार के विवेक पर है। जहरीला कचरा है, अगर यहां से उठाकर सरकार उसे वहां पर लेकर गई है, इसका मतलब है, उस जमीन को उनको खाली कराना था। इसके पीछे सरकार के और उनके नेताओं के आर्थिक हित छुपे हुए हैं।’
आगे उन्होंने कहा, ‘इंदौर शहर ने भाजपा को लगातार महापौर दिए, विधायक दिए और सांसद दिए। भाजपा ने इसके बदले भावी पीढ़ी को कैंसर दिया। बार बार मैं इस बात को दृढ़ता से कह रहा हूं कि अगर मैं झूठ बोल रहा हूं तो सरकार, मुख्यमंत्री, स्थानीय नेताओं और स्थानीय प्रशासन को चुनौती देते हुए कहता हूं, आप जब कहो, जिस समय कहो, मैं रामकी कंपनी के आसपास की 10 किलोमीटर की परिधि का पानी यानी भूजल चेक कर लो, उसमें कैंसर के तत्व मिलेंगे या नहीं मिलेंगे। मैंने चेक करवा लिए हैं, इसके बाद बात कर रहा हूं।’
एकबार फिर उन्होंने इंदौर के लोगों से अपील करते हुए कहा, ‘मैं इंदौर शहर से आग्रह करता हूं, आपने अपना मत भारतीय जनता पार्टी को दिया, बदले में भाजपा ने आपको कोविड में यातना दी, उन्होंने कैंसर का कचरा दिया, उन्होंने भ्रष्टाचार का जहर दिया, इंदौर शहरवासियों जागो, हम हमारा दायित्व निभाएंगे, मगर आपके सहयोग की अपेक्षा है। फिर मैं चुनौती दे रहा हूं सरकारी विशेषज्ञों को कि वो बताएं, मैं उनके साथ चलना चाहता हूं, फिजिकल, मीडिया के साथ और पूरी वीडियोग्राफी में, वहां 10 किलोमीटर परिधि का पानी चेक किया जाए, उसमें अगर कैंसर के तत्व नहीं मिलेंगे तो मैं सार्वजनिक रूप से माफी मांगूंगा, और मुख्यमंत्री के पास जाकर आग्रह करूंगा कि मेरी गलती थी।’
उधर, जीतू पटवारी की भूजल की जांच कराने वाली चुनौती को लेकर सीएम मोहन यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस नेता अपनी समझ के अनुसार काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार भोपाल गैस त्रासदी के लिए जिम्मेदार है, और पटवारी को इसके लिए माफी मांगते हुए लोगों में डर फैलाने की कोशिश करने पर शर्म आनी चाहिए। यादव ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि एक तरफ उन्होंने भोपाल के लोगों को मरने के लिए छोड़ दिया था और दूसरी तरफ वे लोगों को डराने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें माफी मांगनी चाहिए और शर्म आनी चाहिए।
Do they even have Harry Potter products I can choose from?