
नई दिल्ली। दिल्ली का चुनाव जीतने के बाद बीजेपी के सामने अब एक नई चुनौती है सीएम को चुनना और मंत्रिमंडल का गठन करना। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ कई चर्चित नाम जो मुख्यमंत्री पद के दावेंदार माने जा रहे हैं, उनके बैठक में शामिल हुए है। बताया जा रहा है कि 16 फरवरी को विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें सीएम के नाम का खुलासा होगा। बता दें कि बीजेपी ने 48 सीटों के साथ दिल्ली में प्रचंड जीत हासिल की है।
इन्हीं अटकलों के बीच रोहिणी से निर्वाचित विधायक विजेंद्र गुप्ता, ग्रेटर कैलाश से शिखा राय, शालीमार से रेखा गुप्ता, गांधी नगर से अरविंदर सिंह लवली, मालवीय नगर से सतीश उपाध्याय के अलावा कुलवंत राणा, कपिल मिश्रा, डॉ. अनिल गोयल, अजय महावर ने संसद में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से शिष्टाचार मुलाकात की।
जिन-जिन लोगों ने मुलाकात के लिए समय मांगा था, उन्हें आज समय मिला था। एक-एक कर सभी से राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुलाकात की और उनसे उनका हाल पूछा। सभी को 4 या 5 मिनट का समय मिला। कुल 20 -25 नवनिर्वाचित विधायकों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात की। सीएम और मंत्री मंडल के गठन की अटकलों पर पार्टी सूत्रों का कहना है कि 16 फरवरी को विधायक दल की बैठक हो सकती है, जिसमें सभी नामों पर खुलासा होगा। पार्टी स्तर के अलावा कुछ फैक्टर्स पर आरएसएस का सुझाव भी महत्वपूर्ण है। जिसमें एक विशेष जाति या समुदाय के मतदाताओं का विधानसभा चुनाव में समर्थन शामिल है।