मुंबई-हरियाणा के चक्कर में हुआ चहल और धनश्री का तलाक

मुंबई। इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा का आधिकारिक तौर पर 20 मार्च को तलाक हो गया है। पहले एक रिपोर्ट आई थी जिसमें कहा गया था कि चहल और धनश्री ने कम्पैटिबिलिटी इशू की वजह से अलग होने का फैसला लिया है। वहीं अब एक रिपोर्ट सामने आ रही है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि वे कहां रहेंगे, इस सवाल ने दोनों के बीच दूरियां पैदा कर दी थी। शादी के बाद युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा हरियाणा में रहने लगे थे। हालांकि, शादी के कुछ दिनों बाद, धनश्री ने मुंबई शिफ्ट होने की इच्छा जताई, लेकिन चहल नहीं माने। चहल चाहते थे कि उनकी वाइफ उनके मां-बाप के साथ हरियाणा में ही रहे।

शादी के बंधन में बंधने के बाद, युजवेंद्र चहल और धनश्री हरियाणा में चहल के माता-पिता के साथ रहने चले गए थे और जरूरत पड़ने पर ही मुंबई आते थे। इस मुंबई-हरियाणा ने ही दोनों के बीच मतभेद पैदा किए और दोनों की शादी टूट गई। दरअसल, युजवेंद्र अपने माता-पिता के पास रहना चाहते थे और धनश्री मुंबई में।

युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा को एलिमनी के तौर पर 4.75 करोड़ रुपये देने पर सहमति जताई है। कहा जा रहा है कि युजवेंद्र चहल ने तलाक से पहले ही धनश्री को 2.37 करोड़ रुपये दे दिए थे। वहीं 2.38 करोड़ रुपये तलाक के फाइनल होने के बाद दिए हैं।

Population is the collection of the elements which has some or the other characteristic in common. Martin Sander e Xing Xu, Histology and postural change during the growth of the ceratopsian dinosaur Psittacosaurus lujiatunensis, in Nature Communications, vol. The lint trap also uses water to accumulate all the dust particles, and other allergens present within the dryer.

Related Articles

Back to top button