देशभर में महाशिवरात्रि पर्व की धूम

नई दिल्ली। देशभर में आज महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2025) का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2025) का पर्व विशेष महत्व रखता है. यह उत्सव फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष (Phalgun month Krishna Paksha) की चतुर्दशी (Chaturdashi) तिथि को मनाया जाता है. मान्यता है कि इसी दिन भगवान शिव और देवी पार्वती (Lord Shiva and Goddess Parvati) का विवाह संपन्न हुआ था. इस अवसर पर शिव और पार्वती की भक्तिभाव से पूजा-अर्चना की जाती है. वर्षभर में आने वाली 12 शिवरात्रियों में महाशिवरात्रि को सर्वाधिक महत्वपूर्ण मानी जाती है. इस वर्ष यह पावन पर्व आज पूरी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।

प्रथम पहर पूजन का मुहूर्त आज शाम 6 बजकर 19 मिनट से लेकर रात 9 बजकर 26 मिनट तक रहेगा। दूसरा पहर के पूजन का मुहूर्त आज रात 9 बजकर 26 मिनट से 27 फरवरी यानी कल अर्धरात्रि 12 बजकर 34 मिनट तक रहेगा। तीसरे पहर के पूजन का समय 27 फरवरी यानी कल अर्धरात्रि 12 बजकर 34 मिनट से सु बह 3 बजकर 41 मिनट तक रहेगा। चौथे पहर के पूजन का समय 27 फरवरी को सुबह 3 बजकर 41 मिनट से सुबह 6 बजकर 48 मिनट तक रहेगा।

Related Articles

Back to top button