स्मार्ट मीटर से बिजली चोरी के मामले बढ़े 

लखनऊ। बिजली चोरी रोकने के लिए लेसा लगातार अभियान चला रहा है। इसी मकसद से कई इलाकों में स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं, लेकिन लोगों ने अब स्मार्ट मीटर में भी छेड़छाड़ कर बिजली चोरी के तरीके ईजाद कर लिए हैं। लेसा की जांच में लगातार ऐसे खुलासे हो रहे हैं। कहीं मीटर में छेड़छाड़ कर बिजली की खपत कम दिखाई जा रही है तो कहीं मीटर की टर्मिनल प्लेट शॉर्ट कर बिजली चोरी हो रही है।

बिजली चोरी के ज्यादातर मामलों में मीटर में छेड़छाड़ मिली है। इसके अलावा जैमर और चिप जैसे उपकरण लगाकर भी चोरी होती है। कई जगह मीटर का सील खोलकर रिमोट से चलने वाला रेडियो फ्रिक्वेंसी सर्किट लगाया जाता है। रिमोट से सर्किट ऑन करने पर मीटर में बिजली खपत दर्ज नहीं होती।

Related Articles

Back to top button