
कानपुर। यूपी के कानपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। कानपुर में जनभावनाओं को तार-तार कर दिया गया। शराब ठेका खोले जाने का विरोध करने वाली 22 महिलाओं पर आबकारी इंस्पेक्टर ने मुकदमा दर्ज करा दिया। दरअसल राशन की दुकान और शराब ठेका एक ही स्थान पर खोल दिए गए। महिलाओं का आरोप है कि राशन लेने के दौरान शराब में धुत लोग छेड़छाड़ करते हैं।
महिलाओं की मांग है कि शराब ठेका या फिर उसके बगल से राशन की दुकान हटाई जाए। लेकिन सरकारी तंत्र दोनों में से कुछ हटवाना नहीं चाहता है। विरोध के स्वर दबाने के लिए महिलाओं पर मुकदमा दर्ज करा दिया गया। इस मामले में एक महिला ने जिलाधिकारी को पत्र सौंपा है। कर्रही से नौबस्ता बंबा जाने वाली रोड पर नरपत नगर राशन की दुकान के ठीक बगल में देसी शराब का ठेका खोल दिया गया।
राशन लेने के लिए आने वाली महिलाओं ने ठेका खुलने पर नाराजगी जताई। इसके साथ ही कई बार बर्रा थाने में शिकायत की। उन्होंने कुछ दिन ठेके के बाहर धरना भी दिया। लेकिन किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई। बुधवार को ठेके का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया था। मामला बढ़ने पर बर्रा थाने की फोर्स और आबकारी विभाग के अधिकारी भी पहुंच गए। आरोप है कि इस दौरान महिलाओं ने ठेके पर पथराव किया और टीन शेड उखाड़ दिए।
आबकारी निरीक्षक सेक्टर-9 ने दो नामजद और 15 से 20 महिलाओं पर बर्रा थाने पर बलवा, लोक सेवक के कार्य में बाधा, संपत्ति को नुकसान की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। चौकी प्रभारी दीपक गिरी के मुताबिक महिलाओं ने शराब ठेके में तोड़फोड़ की थी। करीब ढाई घंटे तक ठेका बंद रहा। इस मामले के वीडियो भी हैं। वहीं पूरे मामले की जांच की जा रही है।
With the widespread use of RhIG, Rh disease of the fetus and newborn has almost disappeared in the developed world. People really care about doing the right thing and making a positive difference for clients. WordPress is one of the most popular and widely used blogging platforms which host millions of blogs and websites.