ट्रक में पीछे से टकराई कार, दो इंस्पेक्टरों की मौत

हरियाणा के सोनीपत के नेशनल हाईवे 44 पर देर रात बड़ा हादसा हो गया। नेशनल हाईवे 44 के प्याऊ मनियारी के पास देर रात ट्रक और कर की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में दिल्ली पुलिस के दो इंस्पेक्टर की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक हादसा ट्रक चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने के कारण हुआ।

हादसे में कार्यक्रम में टकराने के बाद क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल भिजवा दिया है। वही इस हादसे की बात ट्रक चालक अपनी गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गया। मृतक पुलिस वालों की पहचान झज्जर के बहादुरगढ़ स्थित गांव दादनपुर निवासी दिनेश बेनीवाल और जींद के नरवाना निवासी रणबीर चहल के तौर पर हुई है। दोनों ही दिल्ली पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर थे। बता दें कि दिनेश दिल्ली के हैदरपुर नॉर्थ वेस्ट स्पेशल सेल में तैनात थे जबकि रणधीर आदर्श नगर थाना दिल्ली में तैनात थे। 

जानकारी के मुताबिक प्याऊ मनिहारी के पास उनके आगे चल रहे एक ट्रक चालक ने ब्रेक लगा दिए और इस समय कर ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में कर बहुत बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। गाड़ी और ट्रक के बीच टक्कर की जबरदस्त थी कि हादसे में दोनों इंस्पेक्टर की मौत हो गई। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने एक्सीडेंट की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और फरार ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है। 

Related Articles

Back to top button