कान फिल्‍म फेस्‍ट‍िवल : बेहतरीन फिल्‍मों का प्रीमियर

मुंबई। 78वें कान फिल्‍म फेस्‍ट‍िवल को लेकर मंच सज चुका है। 13 और 24 मई 2025 को आयोजित होने जा रहे इस प्रतिष्‍ठ‍ित समारोह में जहां रेड कारपेट पर ग्‍लैमर का मेला लगता है, वहीं दुनियाभर से आई बेहतरीन फिल्‍मों का प्रीमियर भी किया जाता है। इस साल भारत से जहां रेड कारपेट पर आलिया भट्ट, ऐश्‍वर्या राय, नितांशी गोयल, जान्‍हवी कपूर, शर्मिला टैगोर, करण जौहर और ईशान खट्टर जैसे सेलेब्‍स नजर आने वाले हैं, वहीं फिल्‍म फेस्‍ट‍िवल में भारत में बनी चार फिल्‍मों का प्रदर्शन भी होगा। इनमें बतौर डायरेक्‍टर अनुपम खेर की दूसरी फिल्‍म ‘तन्‍वी द ग्रेट’ से लेकर सत्‍यजीत रे फिल्‍म एंड टेलीविजन इंडस्‍ट‍िट्यूट के स्‍टूडेंट्स की बनाई फिल्‍म ‘ए डॉल मेड अप ऑफ क्‍ले’ भी शामिल है।

साल 2015 में ‘मसान’ से हर दिल को छूने वाले डायरेक्‍टर नीरज घेवाण अपनी दूसरी फीचर फिल्‍म ‘होमबाउंड’ को कान फिल्‍म फेस्‍ट‍िवल में प्रीमियर करने वाले हैं। इस फिल्‍म में जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर लीड रोल में हैं। करण जौहर ने इस फिल्‍म को प्रोड्यूस किया है। फिल्‍म में विशाल जेठवा भी हैं। हॉलीवुड के मशहूर निर्माता मार्टिन स्कॉर्सेसी भी इस फिल्‍म से जुड़े हुए हैं। ‘होमबाउंड’ को कान फिल्‍म फेस्‍ट‍िवल के ‘अन सर्टेन रिगार्ड’ सेक्शन के लिए चुना गया है। फिल्‍म की कहानी दो दोस्‍तों की है। दोनों उत्तर भारत के एक गांव से हैं और पुलिस की नौकरी की तलाश में हैं। लेकिन उनकी यह तलाश और तैयारी धीरे-धीरे हताशा की ओर बढ़ती जाती है। इस कारण उनकी दोस्ती में भी तनाव बढ़ता जाता है।

कान में इस बार देश की क्‍लासिक बंगाली फिल्‍म ‘अरनेयर दिन रात्र‍ि’ की भी स्‍क्रीनिंग होगी। हेरिटेज फाउंडेशन ने बीते दिनों खुलासा किया कि सत्यजीत रे के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म का वर्ल्‍ड प्रीमियर होगा। ‘अरनयेर दिन रात्र‍ि’ 1970 में रिलीज हुई थी। फिल्‍म में शर्मिला टैगोर, सिमी ग्रेवाल, अपर्णा सेन, सौमित्र चटर्जी और शुभेंदु चटर्जी जैसे दिग्‍गज एक्‍टर्स हैं। कहानी 70 के दशक के कलकत्ता के चार बेफिक्र कुंवारे लड़कों की है। जिंदगी से थके हारे ये मिडलि क्‍लास लड़के जंगल में छुट्टियां मनाने जाते हैं। लेकिन उनकी यह यात्रा चारों के लिए अपनी खुद की खोज बन जाती है।

अनुपम खेर ने साल 2002 में बतौर डायरेक्‍टर पहली फिल्‍म ‘ओम जय जगदीश’ बनाई थी। अब 23 साल बाद वह ‘तन्‍वी द ग्रेट’ लेकर आए हैं। इस फिल्‍म का वर्ल्‍ड प्रीमियर कान फिल्म फेस्टिवल 2025 के ‘मार्चे डु फिल्म’ में होने वाला है। इस फिल्‍म से शुभांगी दत्त बड़े पर्दे पर डेब्‍यू कर रही हैं। जबकि बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, अरविंद स्‍वामी, पल्‍लवी जोशी और करण टैकर के साथ इसमें ‘गेम ऑफ थ्रोन्‍स’ फेम एक्‍टर इयान ग्लेन भी हैं।

कान फिल्‍म फेस्‍ट‍िवल 2025 में ‘ए डॉल मेड अप ऑफ क्‍ले’ का भी प्रीमियर होने वाला है। यह एक शॉर्ट फिल्‍म है, जो कोलकाता स्‍थ‍ित सत्‍यजीत रे फिल्‍म एंड टेलीविजन इंस्‍ट‍िट्यूट के स्‍टूडेंट ने बनाई है। इसे ‘ला सिनेफ सेक्शन’ के लिए चुना गया है। भारत की कहानी कहती इस फिल्‍म के राइटर और डायरेक्‍टर इथियोपियाई छात्र कोकोब गेब्रेहवेरिया टेस्फे हैं। कहानी में एक नाइजीरियाई फुटबॉलर की है, जो भारत में फुटबॉल में करियर बनाना चाहता है। इसके लिए उसके पिता अपनी जमीन बेच देते हैं। लेकिन फिर एक दिन उसे भयानक चोट लगती है और उसके सपनों टूट जाते हैं। वह हताश हो जाता है, लेकिन जिद नहीं छोड़ता। वह पुराने तरीकों और अनुष्ठानों से अपना उपचार करता है और मैदान में वापसी की तैयारी करता है।

Related Articles

Back to top button