छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए एक अच्छी खबर आई है, प्रदेश की राजधानी रायपुर में VY साइरिसा कैंसर केयर सेंटर खुल गया है, जिसका उद्घाटन खुद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया है। रायपुर के कमल विहार में यह कैंसर केयर सेंटर स्थित है। यह कैंसर केयर सेंटर, वीवाय अस्पताल और साईरिसा हेल्थ केयर संस्था का संयुक्त प्रोजेक्ट है। सीएम विष्णुदेव साय ने केयर सेंटर के उद्घाटन के दौरान कहा कि यहां पर प्रदेश में चल रही योजनाओं तहत सरकार द्वारा गरीब परिवार के लोगों का इलाज करवाया जाएगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम साय ने बताया कि हेल्थ और मेडिकल सेक्टर उनकी पहली पसंद और प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी कहा कि एक जनप्रतिनिधि के तौर पर लगातार कोशिश की है कि लोगों को कम खर्च में बेहतर इलाज की सुविधा मिल सके। उन्होंने भी यहां कहा कि वह अपनी पब्लिक लाइफ के दौरान AIIMS समेत कई अस्पतालों में 12 करोड़ रुपये की मेडिकल सेवाएं लोगों को उपलब्ध कराई हैं।
इस कैंसर केयर सेंटर के बारे में बात करते हुए सीएम ने कहा कि इस नए सेंटर की स्थापना से राज्य में कैंसर रोगियों को इलाज में सुविधा मिलेगी। इसके अलावा इस अस्पताल में सस्ते दर पर मरीजों को जेनेरिक दवाएं भी मिलेंगी।बता दें कि VY साइरिसा कैंसर केयर सेंटर में लोगों को कैंसर के इलाज के लिए कैंसर सर्जरी से लेकर इम्युनोथेरेपी, कीमोथेरेपी, न्युट्रिशनल, रेडिएशन थेरेपी, हार्मोनल थेरेपी, पैलिएटिव केयर और टारगेट थेरेपी जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।