उत्तर प्रदेश के आगरा के थाना ट्रांस यमुना इलाके मेंबृहस्पतिवार की सुबह अपने आवास के शयन कक्ष में एक युवा कारोबारी ने कथित रूप से खुद को गोली मार ली जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर युवक के कमरे से लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद कर लिया है और शव कोपोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि मरने वाले की पहचान अतुल गर्ग (40) के तौर पर की गयी है।परिजनों के हवाले से पुलिस ने बताया कि अतुल सुबह नहाकर मंदिर गया था और लौटकर घर में चाय बनाने के लिये कहा और अपने कमरे में चला गया। उन्होंने बताया कि थोड़ी देर बाद कमरे में से गोली चलने की आवाज आई।
उन्होंने बताया कि उसके सिर में गोली लगी थी। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लगता है। पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में, थाना मलपुरा के आगरा-झांसी रेलवे ट्रैक पर एक नव विवाहिता का शव मिला है।पुलिस ने बताया कि उसकी पहचान आशा के तौर पर की गयी है। उन्होंने बताया कि पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।