नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पोस्ट ग्रेजुएट टीचरों के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। दिल्ली शिक्षा निदेशालय और एनडीएमसी के स्कूलों में पीजीटी शिक्षकों के 432 पदों पर भर्ती होगी।
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 14 फरवरी 2025 तक हैं। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in या dsssb.delhi.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही बीएड/बीए बीएड/बीएससी बीएड/ 3 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड/ एमएड आदि की डिग्री भी हो।
आवदेन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान करता है।