BSF जवानों ने लोगों के साथ मिलकर लोहड़ी का त्योहार मनाया

भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सांबा सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल के जवानों और अधिकारियों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर लोहड़ी का त्योहार मनाया। इस अवसर पर जिला विकास परिषद राजपुरा की सदस्य आशा रानी मुख्य रूप से उपस्थित रहीं, साथ ही बीडीसी अध्यक्ष राधे श्याम, कुलभूषण सिंह जसरोटिया और कई स्थानीय ग्रामीणों ने भी भाग लिया। स्थानीय लोगों ने कहा कि जवानों के साथ त्योहार मनाकर बहुत अच्छा लगता है वहीं जवानों ने भी कहा कि स्थानीय लोगों के साथ त्योहार मनाने से हमें घर की कमी नहीं खलती।

स्थानीय लोगों ने कहा कि जवान हमारे देश की रक्षा करते हैं और ऐसे में उन्हें अपने घर से दूर रहना पड़ता है इसीलिए हमारा प्रयास रहता है कि हर त्योहारों पर उनके साथ जुटा जाये ताकि उन्हें ऐसे मौकों पर अपनों की कमी महसूस नहीं हो। स्थानीय लोगों ने कहा कि बीएसएफ के जवान सभी के साथ घुल मिलकर रहते हैं और एकता तथा सद्भाव का प्रसार करते हैं।

Related Articles

Back to top button