यूपी का मुरादाबाद पूरी दुनिया में पीतल नगरी के नाम से जाना जाता है. यहां के पीतल के उत्पादन देश विदेश में एक्सपोर्ट किए जाते हैं. तो वहीं पीतल के उत्पादों पर चार चांद लगाने का काम करते हैं यहां के शिल्पगुरु, जो अपनी सुंदर-सुंदर नक्काशी से इन्हें और ज्यादा खूबसूरत और आकर्षित बनाते हैं. इन्हीं की वजह से यहां के पीतल के उत्पाद देश-विदेश में जमकर पसंद किए जाते हैं. उन्हीं में से एक उत्पाद है पीतल की ट्रॉफी जो देशभर में एक्सपोर्ट की जाती है.
पीतल कारोबारी फुरकान मियां ने बताया कि हमारा पीतल का कारोबार है. जिसमें हम पीतल की ट्रॉफी बनाते हैं. इसके साथ ही ट्रॉफी का साइज 3 इंची से लेकर 60 इंची तक रहता है. बाकी आप ऑर्डर देकर अपने हिसाब से किसी बड़े साइज की या फिर छोटे साइज की ट्रॉफी बनवाना चाहते हैं तो वह भी बना दी जाएगी. उन्होंने बताया कि ट्रॉफी की कीमत की बात करें तो 60 रुपए से स्टार्टिंग कीमत है, जो 10000 रुपए तक रहती है.
इसके अलावा ऑर्डर पर तैयार होने वाली ट्रॉफी की कीमत आपके बजट पर निर्भर करती है. उन्होंने कहा कि पूरे इंडिया से हमारे यहां की ट्रॉफी जा रही है. इंडिया में सबसे ज्यादा केरल के लोग इस ट्रॉफी को खरीद रहे हैं. खास बात है कि ग्राहक की मांग के मुताबिक, खेल का नेचर देखते हुए ट्राफी की डिजाइन उनके हिसाब से तैयार होती है. बारीक काम और सफाई की वजह से इनकी फर्म में तैयार ट्राफी को पसंद किया जा रहा है. ट्राफी की फिनिशिंग बेहतरीन होने की वजह से यह दाम भी मनमाने लेते हैं.