बॉक्सर बूरा ने की पुलिस थाने में मारपीट

हिसार। बॉक्सर और वर्ल्ड चैंपियन स्वीटी बूरा और उनके पति और अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। घटना हरियाणा में हिसार स्थित महिला थाने का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि थाने में पहले दोनों के बीच बहस होती है। फिर अचानक स्वीटी अपनी कुर्सी से उठ जाती है और दीपक का गला दबाने लगती है। आस-पास खड़े परिवारजन बीच-बचाव करते हुए देखे जा सकते हैं।

भारत की राष्ट्रीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा ने पत्नी और बॉक्सर स्वीटी बूरा, उनके पिता महेंद्र सिंह और मामा सत्यवान पर महिला पुलिस थाने में उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। मारपीट का यह वीडियो 15 मार्च का बताया जा रहा है, जो अब सामने आया है।

हुड्डा और बूरा के बीच विवाद चल रहा है, जिसमें बूरा ने हुड्डा पर जहां दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया हुआ है, वहीं हुड्डा ने बूरा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। इसी सिलसिले में हिसार महिला पुलिस थाने ने 15 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया था। पूछताछ के दौरान दीपक और बूरा के बीच कहासुनी हो गई। दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगाने लगे। मामला बढ़ा तो हाथापाई शुरू हो गई।

बूरा के पिता और मामा ने भी इसमें दखल दिया। दीपक का आरोप है कि हाथापाई के बाद बूरा, उसके पिता और मामा ने उनके साथ मारपीट की। इसमें उन्हें चोटें आईं। इसके बाद वह हिसार के सिविल अस्पताल गये। इलाज के बाद सदर थाने पहुंचे और शिकायत दी।

The penalized team may elect to take a charged timeout in order to avoid the runoff.

Related Articles

Back to top button