
नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर जारी सियासी घमासान के बीच कांग्रेस के एक पोस्ट से बवाल खड़ा हो गया है। कांग्रेस ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, जिम्मेदारी के समय गायब। इस पर भाजपा सवाल खड़े कर रही है और इसे सर तन से जुदा वाली तस्वीर बता रही है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि ये कांग्रेस की पीएम मोदी के खिलाफ उकसावेबाजी है।
इस बीच अब भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने भी इस को लेकर कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कांग्रेस के इस पोस्ट की तुलना गजवा-अल- हिंद के पोस्टर से की है और पूछा है कि कांग्रेस का इससे क्या संबंध हैं। उन्होंने कहा सर तन से जुदा प्रधानमंत्री मोदी जी का कॉग्रेस सालों से करवाना चाहती है । अब कांग्रेस पार्टी यह बताओ कि आतंकी संगठन गजवा अल हिंद के साथ आपका क्या संबंध है? दोनों के ट्वीट एक ही आदमी कर रहा है।
इससे पहले बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय मे कहा था, कांग्रेस ने “सर तन से जुदा” की तस्वीर का इस्तेमाल करके कोई संदेह नहीं छोड़ा है। यह महज एक राजनीतिक बयान नहीं है, यह मुस्लिम वोट बैंक को टारगेट करने और प्रधानमंत्री के खिलाफ़ एक छिपी हुई उकसावेबाजी है।
उन्होंन आगे कहा, यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस ने इस तरह की रणनीति अपनाई है। राहुल गांधी ने कई मौकों पर प्रधानमंत्री के खिलाफ हिंसा को उकसाया और उचित ठहराया है। फिर भी कांग्रेस कभी सफल नहीं होगी, क्योंकि प्रधानमंत्री को लाखों भारतीयों का प्यार और आशीर्वाद प्राप्त है।
वहीं बीजेपी नेता गौरव भाटिया न कहा, पूरी दुनिया में भारतीय मूल के लोग पाकिस्तान के दूतावास और उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। लंदन में पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन के दौरान उनका अधिकारी बालकनी से बाहर आता है और इशारा करता है कि हम भारतीयों का सिर काट देंगे। यह संकेत कांग्रेस मुख्यालय में राहुल गांधी के एंटीना में कैद हुआ। उसी तरह की तस्वीर यहां प्रधानमंत्री के लिए पोस्ट की गई है। तो क्या यह कहना गलत है कि कांग्रेस कह रही है कि हम पाकिस्तान के साथ हैं?
If you're sick of concealer fading, this could be your new go-to. This used to cause problems with answering machines and faxes, but the switch to digital voice mailboxes operated by the telephone companies largely eliminated that problem.