भाजपा नेता ने पूजा कर मोदी सरकार बने,मांगा आशीर्वाद

गोपालगंज. लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार भाजपा ने तैयारी तेज कर दी है. शनिवार को गोपालगंज पहुंचे बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष हरि सहनी, जनक राम, मिथिलेश तिवारी समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने शक्तिपीठ थावे दुर्गा मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की. पूजा-अर्चना के बाद सम्राट चौधरी ने कहा कि केंद्र में फिर से नरेंद्र मोदी की सरकार बने, इसके लिए मां थावे वाली से आशीर्वाद मांगा है. साथ ही बिहार से नीतीश सरकार की विदाई कर 2025 में बीजेपी की सरकार बने, इसके लिए भी पूजा-अर्चना कर माता से आशीर्वाद लिया हूं.

सनातन धर्म का सपना नरेंद्र मोदी ने किया साकार : बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर कहा कि सनातन धर्म के लोगों का सपना नरेंद्र मोदी की सरकार साकार कर रही है. सनातनी लोगों का इंतजार खत्म हो गया है. प्रभु श्रीराम साढ़े चार सौ वर्षों तक टेंट में रहने के बाद भव्य मंदिर में जाएंगे. 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के साधु-संतों के द्वारा प्राण-प्रतिष्ठा कराकर भव्य राम मंदिर में स्थापित किया जाएगा.

सम्राट चौधरी ने कहा कि 22 जनवरी का दिन बिहार के लिए उत्साह का समय रहेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आग्रह किया है कि 22 जनवरी को अयोध्या न आकर लोग दूसरे दिन आएं, क्योंकि प्राण-प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या नगरी में काफी भीड़ रहेगी. 22 जनवरी को बिहारवासी घर-घर और मंदिरों में उत्सव मनाएंगे. सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रभु श्रीराम अपने भव्य मंदिर में स्थापित होने जा रहे हैं, ये सनातन धर्म के लिए सबसे बड़ी बात है.
बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष हरि सहनी ने कहा कि राम जन्म भूमि पर प्रभु श्रीराम के मंदिर का विवाद 500 वर्षों से चला आ रहा था. आजादी के बाद जिनकी सरकारें बनी, उनकी जिम्मेदारी थी कि विवाद को खत्म कराये. 60 वर्षों तक शासन करनेवाले लोगों ने विवाद को नहीं सुलझाया, लेकिन 10 वर्षों वाली नरेंद्र मोदी की सरकार ने विवाद को सुलझाया और दुनियां के भव्य मंदिर का निर्माण करवाया है, जो आज सनातन के लोगों के लिए आस्था का केंद्र बना है.

Related Articles

Back to top button