
दिल्ली शराब घोटाले में आरोपी तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी और BRS विधायक के. कविता को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उनकी 3 दिन की CBI कस्टडी आज खत्म हो गई तो जांच एजेंसी ने उन्हें दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया।
CBI ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की, जिसे जज ने स्वीकार कर लिया। जज ने के कविता को 8 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया है। अब के कविता से जुड़े दोनों मामले की सुनवाई 23 अप्रैल को होगी। वहीं पेशी के बाद कोर्टरूम से बाहर आती के कविता से मीडिया ने सवाल पूछा तो वे भड़क गईं। उन्होंने तीखे शब्दों में जवाब दिया।
के कविता से मीडिया कर्मियों ने सवाल पूछता तो उन्होंने कहा कि यह CBI की नहीं, भाजपा की कस्टडी है। भाजपा की तानाशाही चल रही है और इसका जवाब देश की जनता उन्हें इस बार के लोकसभा चुनाव 2024 में देगी। बता दें कि के कविता को दिल्ली शराब घोटाले में पूछताछ के बाद ED ने गत 15 मार्च को उनके हैदराबाद स्थित घर से गिरफ्तार किया था।
जांच एजेंसी ने 16 मार्च को के कविता को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया। इसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया गया। इस बीच मामले की जांच करते हुए CBI ने उनसे तिहाड़ जेल जाकर पूछताछ की, लेकिन उनके जवाबों से संतुष्ट नहीं होने पर CBI ने कोर्ट के ऑर्डर पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। वे 13 अप्रैल से CBI की कस्टडी में थीं।
Many fear that the pressure to generate societal impact will limit academic freedom or be used to assess performance and career advancement. Students discuss important and current issues in the international arena.