बिम्सटेक सम्मेलन : पीएम मोदी थाईलैंड रवाना

बैंकॉक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर थाईलैंड रवाना हो गए हैं। अपनी इस यात्रा के दौरान बैंकॉक में वह थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनावात्रा के साथ वार्ता करेंगे और शुक्रवार को छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे। पीएम मोदी का गुरुवार को शिनावात्रा से मुलाकात का कार्यक्रम है।

थाईलैंड में भारतीय समुदाय के सदस्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बैंकॉक आगमन के दौरान उनका स्वागत करने के लिए प्रतीक्षा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी 4 अप्रैल को होने वाले छठे BIMSTEC शिखर सम्मेलन में भाग लेने की दृष्टि से थाईलैंड की 2 दिवसीय यात्रा पर रहेंगे।

पीएम मोदी गुरुवार को ही शाम को समुद्री सहयोग समझौते के लिए बिम्सटेक नेताओं के साथ बातचीत करेंगे। वे शुक्रवार को बिम्सटेक सम्मेलन में पीएम मोदी की नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली और बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस से भी मुलाकात कर सकते हैं।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पर लिखा, ’20वीं BIMSTEC मंत्रिस्तरीय बैठक के लिए बैंकॉक में गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए थाईलैंड के विदेश मंत्री मैरिस सांगियाम्पोंगसा का धन्यवाद। मैं BIMSTEC नेताओं के शिखर सम्मेलन से पहले आज सार्थक बातचीत की आशा करता हूं।’

बैंकॉक में विश्व हिंदू परिषद एसोसिएशन, थाईलैंड की अध्यक्ष वैशाली तुषार उरुमकर ने कहा, “मैं महाराष्ट्र के पुणे से हूं और यहां पर पिछले 21 साल से रह रही हूं। हम उत्साहित हैं कि प्रधानमंत्री मोदी यहां आ रहे हैं। जब हम होटल की ओर जा रहे थे, तो हर कोई उनके बारे में बात कर रहा था। हम उनसे मिलने के लिए उत्साहित हैं।” इससे पहले पुलिस, डॉग स्क्वायड ने बैंकॉक के उस होटल की सुरक्षा जांच की, जहां प्रधानमंत्री मोदी 4 अप्रैल को होने वाले छठे BIMSTEC शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए थाईलैंड की अपनी यात्रा के दौरान ठहरेंगे।

पीएम मोदी व प्रधानमंत्री शिनावात्रा वाट फो का दौरा करेंगे, जो थाईलैंड के शीर्ष छह मंदिरों में से एक है। यह जगह लेटे हुए बुद्ध की विशाल प्रतिमा के लिए प्रसिद्ध है। बिम्सटेक सम्मेलन में थाईलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, म्यांमार और भूटान के नेता शिरकत करेंगे।

Related Articles

Back to top button