K Pop group New Jeans न्यू जींस बिलबोर्ड हॉट 100 चार्ट पर करियर की नई ऊंचाई पर पहुंच गया है। भारत में के-पॉप आर्टिस्ट की लोकप्रियता रोज बढ़ती जा रही है। आजकल हर किसी पर कोरियन फिल्में व सीरीज का खासा क्रेज देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में दुनिया भर में अपनी भारी फैन फॉलोविंग बना चूका न्यू जींस ग्रुप बिलबोर्ड में अपनी एंट्री कर चूका है।नई दिल्ली, जेएनएन। कोरियन ड्रामा या कोरियन पॉप म्यूजिक, भारत में भी इसे पसंद करने वाले लोगों की तादाद कम नहीं है। BTS के साथ New Jeans ग्रुप भी लोगों के दिलों पर राज कर रहा है और इसके साथ ही म्यूजिक चार्ट्स में फिल्म के गानों ने एंट्री करना शुरू कर दिया है। कुछ महीनों पहले लोगों के नजरों में आने वाला ये K Pop ग्रुप हर किसी को अपना दीवाना बनाने में कामयाब हो रहा है।
64वें स्थान पर सुपर शाय गाना
न्यू जींस ‘बिलबोर्ड हॉट 100’ चार्ट पर करियर की नई ऊंचाई पर पहुंच गया है। बिलबोर्ड द्वारा 25 जुलाई को जारी किए गए नए चार्ट के अनुसार, “सुपर शाय” 64वें स्थान पर है। यह न्यू जींस के दूसरे मिनी एल्बम ‘गेट अप’ के ट्रिपल टाइटल ट्रैक में से एक है।
“सुपर शाय” को केएसटी पर 7 जुलाई को प्री-रिलीज किया गया था और यह पिछले सप्ताह हॉट 100 में 66वें स्थान पर था, जो अब 64वें स्थान पर छलांग लगा चुका है। न्यू जींस अपने ही पिछले दो गानों ‘ओएमजी’ (74वें) और “डिट्टो” (82वें) के ट्रैक से आगे निकल चुका है। जब से यह एल्बम रिलीज हुआ है, तब से ही इसकी फैन फॉलोइंग बढ़ती ही जा रही है।
‘न्यू जींस’ ग्रुप
बता दें कि ‘न्यू जींस’ एक कोरियन ग्रुप है, जिसमें 5 आर्टिस्ट्स शामिल हैं। इस ग्रुप को हाइप लेवल एजेंसी द्वारा बनाया गया है और इसे एकअगस्त 2022 को लॉन्च किया गया था। इस ग्रुप में सभी लड़कियां ही हैं और इनके नाम हैं-
किम मिन-जी (Minji)
हनी (Hanni)
डेनिएल (Danielle)
हे-रिन (Haerin)
ली हाई-इन (Hyein)
K Pop के इस एल्बम के कुछ मशहूर गाने, जिनमें शामिल हैं:
अटेंशन
कुकी
हाइप बॉय
हर्ट
ओएमजी
डिट्टो
यह पहली बार नहीं हुआ है कि कोई कोरियन ग्रुप इतना चर्चित हुआ हो। इससे पहले BTS अक्सर खबरों में रहता है। आज भी यह युवा पीढ़ी में अपनी फैन फॉलोइंग बढ़ा रहा है। आजकल हर किसी पर कोरियन फिल्में व सीरीज का खासा क्रेज देखने को मिल रहा है। इसका सबसे बड़ा सबूत है ‘स्क्विड गेम’ है, जो एक साउथ कोरियन सरवाइवल ‘के ड्रामा’ थी। इसकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए मेकर्स जल्द ही इसका दूसरा भाग भी दर्शकों के सामने लाने वाले हैं।