
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षा बलों ने एक नक्सली ठिकाने से 8 लाख रुपये नकद और विस्फोटक बरामद किए हैं। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को इस कार्रवाई की जानकारी दी। यह बरामदगी मैनपुर थाना क्षेत्र के पांड्रिपानी गांव के पास स्थित एक पहाड़ी जंगल से की गई। गरियाबंद के एसपी निखिल राखेचा ने बताया कि इस अभियान में STF, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और उसकी विशेष इकाई कोबरा कमांडो के साथ जिला पुलिस बल के जवान शामिल थे. यह ऑपरेशन खुफिया जानकारी के आधार पर शुरू किया गया था, जिसमें इलाके में एक नक्सली ठिकाने की मौजूदगी की सूचना मिली थी।
एसपी के अनुसार, सुरक्षा बलों ने तलाशी के दौरान एक पेड़ के नीचे जमीन में छिपाकर रखा गया एक सफेद बोरी बरामद किया, जब इसे खोला गया, तो इसके अंदर से 8 लाख रुपये नकद, 13 जिलेटिन की छड़ें, नक्सली बैनर, एक डायरी और नक्सली साहित्य मिला। यह आशंका जताई जा रही है कि बरामद नकदी स्थानीय व्यापारियों और ग्रामीणों से नक्सलियों द्वारा जबरन वसूली के रूप में एकत्र की गई थी।
सुरक्षा बलों ने बरामद सामान को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है. पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया है, ताकि नक्सलियों के मूवमेंट की जानकारी जुटाई जा सके। अधिकारियों का मानना है कि यह ठिकाना नक्सलियों के किसी बड़े नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है।
पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से नक्सलियों को आर्थिक और रणनीतिक रूप से बड़ा झटका लगा है। इससे उनके गतिविधियों पर प्रभाव पड़ेगा और आगे भी सुरक्षा बल इसी तरह सर्च ऑपरेशन जारी रखेंगे। प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि क्षेत्र में नक्सलवाद को खत्म किया जा सके।