
नई दिल्ली। अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद कई देशों ने अपने एयर स्पेस बंद कर दिए हैं। इसके साथ ही, एयर इंडिया के ड्रीमलाइनर विमानों की जांच भी बढ़ा दी गई है। इस वजह से यात्रियों को फ्लाइट में देरी का सामना करना पड़ रहा है। ईरान का हवाई क्षेत्र बंद होने से दुबई के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) पर बहुत ज्यादा दबाव बढ़ गया है। वहां, उड़ानों को दूसरी तरफ मोड़ने के कारण मुंबई ATC जैसी स्थिति बन गई है। एयर इंडिया की फ्लाइट का समय पश्चिम की ओर लगभग एक घंटा बढ़ गया है, क्योंकि ईरान और जॉर्डन के एयर स्पेस भी बंद हैं। यूरोप और यूके से आने-जाने वाले एयर इंडिया के ड्रीमलाइनर विमानों को तैयार होने में ज्यादा समय लग रहा है।
DGCA ने ड्रीमलाइनर विमानों की जांच के आदेश दिए हैं। इस वजह से एयर इंडिया के लिए अपनी फ्लाइट्स समय पर संचालित करने में मुश्किल हो रही। रविवार को दिल्ली-पेरिस की उड़ान रद्द कर दी गई। सिडनी जाने वाली फ्लाइट भी नहीं जा सकी। इन रूट पर ड्रीमलाइनर विमानों का इस्तेमाल होता है। एयर इंडिया के 33 ड्रीमलाइनर विमानों में से 22 की जांच रविवार शाम तक पूरी हो चुकी थी। एयर इंडिया ने ही ड्रीमलाइनर उड़ानों पर असर पड़ने की चेतावनी दी थी।
एयरलाइन ने कहा था, ‘एयर इंडिया डीजीसीए की ओर से दिए गए सुरक्षा जांच को पूरा कर रही है। बोइंग 787 विमानों के भारत लौटने पर अगली उड़ान के लिए मंजूरी मिलने से पहले यह जांच की जा रही है। कुछ जांच की वजह से विमानों को तैयार होने में ज्यादा समय लग सकता है और उड़ानों में देरी हो सकती है।’ इस देरी का असर सिर्फ एयर इंडिया पर ही नहीं पड़ा है। भारत और दुबई के बीच कई उड़ानें भी देरी से चल रही हैं। एयरलाइन सूत्रों का कहना है कि उत्तर भारत से आने-जाने वाली भारतीय विमानों को दक्षिण भारत की तुलना में ज्यादा देरी हो रही है।
सूत्र ने बताया, ‘हमें यात्रियों को समय पर विमान में बैठाना होता है ताकि दुबई में हमारा स्लॉट न छूटे। फिर टेक-ऑफ की मंजूरी मिलने में अक्सर लंबा इंतजार करना पड़ता है, जो इस गर्मी के मौसम में फ्लाइट के अंदर बैठे यात्रियों के लिए आरामदायक नहीं होता है। घरेलू एयरलाइन (Emirates) को अपने हब पर प्राथमिकता मिलती है, जो कि स्वाभाविक है।
कई परेशान यात्रियों ने अपनी परेशानी बताई। दुबई एयरपोर्ट्स ने एक सूचना जारी की: ‘दुबई इंटरनेशनल (DXB) और DWC (अल मकतूम, दुबई का दूसरा हवाई अड्डा) पर कुछ उड़ानें रद्द या देरी से चल रही हैं, क्योंकि क्षेत्र के कुछ हिस्सों में हवाई क्षेत्र बंद हैं। ताजा जानकारी के लिए अपनी एयरलाइन से संपर्क करें।
स्पाइसजेट ने रविवार को बताया कि उसे दुबई में भारी एयर ट्रैफिक कंट्रोल की भीड़ का सामना करना पड़ रहा है। शारजाह स्थित एयर अरबिया जैसे क्षेत्र के कुछ अन्य हवाई अड्डों पर भी इसी तरह का असर पड़ा है। कुल मिलाकर हवाई क्षेत्र बंद होने और विमानों की जांच के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। एयरलाइंस अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही हैं कि उड़ानों में कम से कम देरी हो।