बिग बी बनें सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले सेलेब्रिटी

मुंबई। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन बीते कुछ समय से ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ की शूटिंग में व्यस्त थे। हाल ही में वह शो खत्म हुआ और एक्टर की कमाई को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई। बिग बी पिछले कुछ दिनों में कई प्रॉपर्टी खरीद और बेच चुके हैं। जनवरी में ही उन्होंने अयोध्या में पिता हरिवंश राय बच्चन के मेमोरियल के लिए जमीन खरीदी थी। अब खबर है कि इन्होंने 2024-25 में कितनी कमाई की है।

अमिताभ बच्चन ने फाइनैंशियल ईयर 2024-25 में करीब 350 करोड़ रुपये की मोटी कमाई की है। जिसमें 120 करोड़ रुपये टैक्स बनता है। 82 साल के एक्टर भारतीय सिनेमा में तो अपनी अभी भी छाप छोड़ रहे हैं। साथ ही वह ज्यादातर ब्रांड्स की पहली पसंद भी बने हुए हैं। अमिताभ बच्चन ने 15 मार्च, 2025 को 52.40 करोड़ रुपये एडवांस टैक्स की आखिरी किस्त के तौर पर जमा की है। सोर्स ने बताया कि वह अक्सर सभी टैस्क समय पर भरते हैं। और सबसे ज्यादा टैक्स देने वाली हस्तियों में से एक भी हैं। वह आखिरी बार ‘कल्कि 2898 एडी’ मे नजर आए थे और अब इसके दूसरे पार्ट में भी वह दिखाई देंगे, जिसमें वह अश्वत्थामा का किरदार निभा रहे हैं।

अमिताभ बच्चन ने हाल ही में 83 करोड़ में अपना ओशिवारा अपार्टमेंट बेचा था। ये पहले कृति सेनन ने 10 लाख रुपये प्रति माह किराए पर लिया था। 168 प्रतिशत मुनाफा कमाने के बाद एक्टर ने इसे बेच दिया था। इसे उन्होंने 2021 में 31 करोड़ रुपये का खरीदा था। वहीं, एक्टर ने मुंबई रियल एस्टेट मार्केट में 76 करोड़ रुपये से ज्यादा का इन्वेस्टमेंट किया था और अभिषेक बच्चन ने 30 करोड़ रुपये का निवेश किया था। इसके अलावा, अक्टूबर, 2024 में पिता-बेटे ने 24.95 करोड़ रुपये के 10 अपार्टमेंट भी खरीदे थे। इसके अलावा, 10 करोड़ में 10,000 वर्ग फुट की जमीन खरीदी थी।

Authentication has been skipped for a user in bypass mode.

Related Articles

Back to top button