योगी सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के सरकारी स्कूलों के मर्जर वाले फैसले पर सियासी हंगामा मचा हुआ है। इसी बीच यूपी सरकार ने प्राइमरी स्कूलों के मर्जर पर बड़ा फैसला ले लिया है। योगी सरकार में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि एक किमी से अधिक दूरी पर किसी भी स्कूल को मर्ज नहीं किया जाएगा। यही नहीं, अगर किसी स्कूल में 50 से अधिक छात्र हैं तो उसे भी मर्ज नहीं किया जाएगा।

बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने बताया कि पेयरिंग की व्यवस्था के अंतर्गत 10,000 विद्यालयों को चिन्हित किया गया था। यह प्रक्रिया लगातार एक महीने से चल रही है। जिला स्तर के सभी अधिकारियों के साथ लगातार बैठक की जा रही है। इस पेयरिंग व्यवस्था को बच्चों के लाभ के लिए ही किया जाए, इस चीज को हम लोग पूर्ण रूप से सुनिश्चित कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button