
मुंबई। साउथ सुपरस्टार राम चरण की आने वाली फिल्म ‘द इंडिया हाउस’ के सेट पर एक भयंकर हादसा हो गया है, जिसकी वजह से फिल्म की शूटिंग अचानक रोक दी गई है। हैदराबाद के शमशाबाद इलाके में शूटिंग के दौरान एक पानी की टंकी फटने के कारण भारी बाढ़ जैसे हालात बन गए, जिससे सेट पर मौजूद क्रू मेंबर्स और सहायक छायाकार घायल हो गए। सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि पानी की तेज धार सेट पर सामान और लोगों को बहा ले जा रही है।
दरअसल फिल्म का एक्शन सीक्वेंस समुद्र के किनारे शूट किया जा रहा था, तभी अचानक पानी की टंकी फट गई। पानी का दबाव इतना तेज था कि पूरे सेट पर पानी भर गया और बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। इस घटना में एक असिस्टेंट कैमरामैन गंभीर रूप से घायल हुआ है, जबकि अन्य क्रू मेंबर्स ने किसी तरह अपनी जान बचाई। घायल सभी को हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल, सुरक्षा कारणों से फिल्म की शूटिंग पूरी तरह से रोक दी गई है।
हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है, जिसमें क्रू मेंबर्स बचा हुआ सामान निकालते और सुरक्षित करने की कोशिश करते दिख रहे हैं। वीडियो में साफ नजर आता है कि सेट पानी में डूबा हुआ है और पानी की तेजी से हुई बर्बादी कितनी भारी है। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि हादसे के वक्त मुख्य कलाकार निखिल सिद्धार्थ वहां मौजूद थे या नहीं। दूसरी ओर, शमशाबाद पुलिस को इस घटना की सूचना नहीं दी गई है, इसलिए अभी तक पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है।
बता दें ‘द इंडिया हाउस’ राम चरण द्वारा प्रोड्यूस की जा रही पहली फिल्म है, जिसकी घोषणा 2023 में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर सावरकर की 140वीं जयंती के मौके पर की गई थी। फिल्म का निर्देशन राम वामसी कृष्णा कर रहे हैं, जो इस फिल्म से निर्देशक के तौर पर डेब्यू कर रहे हैं। इस पीरियड ड्रामा में निखिल सिद्धार्थ और सई मांजरेकर मुख्य भूमिकाओं में हैं, साथ ही दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर भी फिल्म का हिस्सा हैं। कहानी देशभक्ति और आजादी के संघर्ष से जुड़ी बताई जा रही है, जिसकी वजह से दर्शकों में इस फिल्म को लेकर खासा उत्साह है।